नई दिल्ली :नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) अक्सर चर्चाओं में रहती है. इस बार एनडीएमसी ने गलती से एक देश के नाम की स्पेलिंग बदल दी थी. आपको बता दें कि एनडीएमसी एरिया के अंतर्गत आने वाले सिंगापुर हाई कमीशन के साइन बोर्ड पर सिंगापोर की स्पेलिंग में गलत लिखी गई थी .जिसका सिंगापुर के हाई कमिश्नर ने X(पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा कर साइन बोर्ड का फोटो शेयर करते हुए लिखा है गया था कि It is always good to spell check first.
एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले सिंगापुर उच्चायुक्त के बाद जो बोर्ड लगा था उस पर सिंगापुर की स्पेलिंग में SINGAPORE की जगह SINGAPUR लिखा गया था. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सिंगापुर के हाई कमिश्नर ने X(पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की थी. सिंगापुर हाई कमिश्नर की तरफ से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे थे. आमतौर पर एनडीएमसी मुगलकालीन सड़कों के नाम बदलने को लेकर चर्चा में रही है लेकिन इस बार एनडीएमसी द्वारा एक देश की स्पेलिंग में हुई गलती सुर्खियों में थी.