नई दिल्ली:इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में अब इस त्योहार के आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। दिवाली से 2 दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करते हैं। वहीं, मान्यता है कि इस त्योहार के दिन सोने-चांदी, बर्तन, जैसी चीजों को खरीदना चाहिए। यही वजह है कि इस दिन बाजारों खूब भीड़ देखने को मिलती है। वहीं, पर्व से पहले जुलर्स ने अपनी दुकान पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
तिलक नगर में ज्वेलर अमन नागी में बताया कि एक गोल्ड शॉप का मालिक होने के नाते पूरे साल उनको धनतेरस का इंतजार रहता है। दिवाली और धनतेरस ऐसा पर्व है जिसमें लगभग सभी हिंदू परिवार के लोग गोल्ड, सिल्वर और बर्तन खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि आजकल ग्राहक स्मार्ट हो गया है। जिनको ज्यादा गोल्ड खरीदना होता है, वो धनतेरस के कई दिनों पहले से बुकिंग कर देता है। लेकिन उसको खरीदते धनतेरस के दिन हैं।
वहीं, 30 वर्षों से गोल्ड की बिक्री करने वाले जितेंद्र ने बताया कि कोरोना काल के बाद ग्राहकों का रुझान येलो गोल्ड की तरफ ज्यादा बढ़ा है। अब लोग बिना नीमा और स्टोन की ज्वेलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं। इस बार धनतेरस के पर्व पर भी लोगों ने येलो गोल्ड की डिमांड ज्यादा की है। अगर बात करें प्री बुकिंग की तो इस बार ज्यादा बुकिंग हुई है।