नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध कॉलेजों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर डीयू एक्टिव मोड में आ गया है. छात्रों की सुरक्षा को लेकर अब किसी तरह से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यहीं वजह है कि डीयू से संबद्ध किरोड़ीमल कॉलेज में अब शाम 6 बजे के बाद कॉलेज के भवन को बंद कर दिया जाएगा. यानी शाम 6 बजे के बाद बाहर से आने पर प्रतिबंध रहेगा.
इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर दिया है. इस नोटिस के अनुसार, कहा गया है कि कॉलेज से जुड़े सभी को सूचित किया जाता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर की सलाह के अनुसार, सुरक्षा उद्देश्यों के लिए कॉलेज भवन को शाम 6 बजे तक बंद कर देना चाहिए. नोटिस में कहा गया है कि इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए.
आईपी कॉलेज में महिला छात्रों के साथ हुई थी छेड़छाड़:डीयू से संबद्ध कॉलेज में इन दिनों एल्युमिनाई मीट का आयोजन चल रहा है. बीते माह मार्च में दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित आईपी कॉलेज के फेस्ट में बाहरी लड़कों ने दीवार कूद कर कॉलेज परिसर में दाखिल हुए और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ हुई. इसके बाद से ही महिला छात्रों के साथ सुरक्षा को लेकर मुद्दा बना. हालांकि, इसकी जांच के लिए डीयू ने एक कमिटी भी बना दी. इस घटना के बाद से कई कॉलेज ने सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए एल्युमिनाई मीट रद्द कर दिए.