दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्रीलंका में धमाकों के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली, बढ़ाई गई चर्चों की सिक्योरिटी - Church

दिल्ली में चर्चों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हथियार बंद पुलिस के जवान चर्च के बाहर चौकसी बरत रहे हैं तो वहीं मोटसाइकिल सवार दस्ता लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है. हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में भयावह आतंकी हमला हुआ है.

दिल्ली में चर्चों की सुरक्षा

By

Published : Apr 21, 2019, 5:13 PM IST

नई दिल्ली:श्रीलंका के एक चर्च में आंतकी हमला हुआ. यहां हुए बम धमाके में तकरीबन 187 लोग मारे गए हैं. ये घटना ईसाइयों के पवित्र त्यौहार ईस्टर के दिन हुई. इसे देखते हुए राजधानी दिल्ली में एहतियातन तमाम चर्च में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली में चर्चों की सुरक्षा बढ़ा दी गई

आपको बता दें कि श्रीलंका में ये धमाके राजधानी कोलंबो के शांगरी ला स्टार, किंग्सबरी और सिनेमन ग्रांड होटल सहित तीन चर्चों सेंट एंथनी, नेगोंबो, और बट्टिकोला में हुए हैं. ईस्टर के मद्देनजर दिल्ली के तमाम चर्चों में लोगों की भीड़ उमड़ेगी इसलिए यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

लोगों की घटना की कड़ी निंदा
आपको बता दें कि दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित चर्च के अलावा अन्य इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. हालांकि इससे लोगों के उत्साह में कमी नहीं आई है और बड़ी संख्या में लोग चर्च में प्रार्थना के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

पूरा विश्व करे आतंक का मुकाबला
लोगों का कहना है कि हमें इससे घबराने या डरने की बजाय मजबूती से इसका सामना करना चाहिए और पूरे विश्व को एक साथ आकर आंतक का मुकाबला करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details