नई दिल्लीःपहलवानों का प्रदर्शन पिछले कई दिनों से लगातार जारी है और इस प्रदर्शन को किसानों ने भी अपना समर्थन दिया है. वहीं अलग-अलग किसान संगठनों ने दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. यहां महिला पुलिसकर्मी और अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. देर रात से ही पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर मिट्टी के बड़े-बड़े डंपर खड़े कर दिए. इसे हाईवे के बीचो-बीच खड़ा करके गाड़ियों को रोका जा सकेगा.
रजोकरी बॉर्डर पर सुरक्षा पुख्ताः वहीं, दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार सुबह से ही इलाके के थाने के एसीपी एसएचओ समेत दिल्ली पुलिस के जवानों की काफी संख्या में तैनाती की गई थी. सुरक्षाकर्मी आया नगर बॉर्डर पर हर गाड़ियों की ध्यान से जांच करके ही दिल्ली आने दे रहे थे. आया नगर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवान हाईवे पर गुजरने वाले सभी गाड़ियों को ध्यान से जांच कर रहे हैं. हर गाड़ियों को रोक कर पूछताछ की जा रही है. हरियाणा की तरफ से दिल्ली आने वाले सभी बसों को दिल्ली पुलिस के जवान जांच कर रहे हैं.
बदरपुर बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गईः दिल्ली के हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बैरिकेड के साथ ही पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. हालांकि यहां पर दोनों राज्यों के बीच यातायात सामान्य रूप से चल रही है. नए संसद भवन के समारोह को लेकर कोई दिक्कतें न हो, इसके मद्देनजर सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी की गई है.