नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान और इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुबह से लेकर देर रात तक वीवीआईपी मूवमेंट होने के कारण रूटों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के साथ ही एयरोसिटी के होटलों से विदेशी मेहमानों को प्रगति मैदान और राजघाट आने जाने के रूट पर 350 हाईराइज बिल्डिंग्स पर बनाए गए रूफटॉप कमांड सेंटर से पैरामिलिट्री फोर्स के कमांडो गलियों से लेकर सड़कों तक की निगरानी कर रहे हैं. प्रत्येक हाईराइज बिल्डिंग पर 10 जवानों को तैनात किया गया है. रविवार को जी-20 सम्मेलन के तीसरे दिन भी नई दिल्ली जिले में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा.
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर सेना के अधिकारी भी नई दिल्ली व इसके आसपास के जिले में गश्त कर रहे हैं. वे जिले में लगाए गए पुलिस पिकेट व वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं. नई दिल्ली जिले में विभिन्न रूटों पर आने वाली सभी हाईराइज बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. उनके रूफटॉप पर सिर्फ सुरक्षाकर्मियों को जाने की इजाजत है. नई दिल्ली जिले और एनडीएमसी इलाके में कदम कदम पर पुलिस की तैनाती की गई है.
जी-20 के आयोजन के दौरान किसी भी तरह की बाधा न आए इसलिए दिल्ली पुलिस के लगभग पूरे स्टाफ को इसमें लगा दिया गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. इसकी कई स्तरों पर निगरानी की जा रही है. रविवार को जब कई राष्ट्रध्यक्ष राजघाट पहुंचे तो वहां भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात मिले. पूरे रूट को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है.