दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: 350 हाईराइज बिल्डिंग्स के रूफटॉप से की जा रही सुरक्षा की निगरानी - प्रगति मैदान और राजघाट

जी-20 शिखर सम्मेलन का रविवार को तीसरा दिन है. नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के साथ ही एयरोसिटी के होटलों से विदेशी मेहमानों को प्रगति मैदान और राजघाट आने जाने के रूट पर 350 हाईराइज बिल्डिंग्स पर बनाए गए रूफटॉप कमांड सेंटर से पैरामिलिट्री फोर्स गलियों से लेकर सड़कों तक की निगरानी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान और इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुबह से लेकर देर रात तक वीवीआईपी मूवमेंट होने के कारण रूटों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के साथ ही एयरोसिटी के होटलों से विदेशी मेहमानों को प्रगति मैदान और राजघाट आने जाने के रूट पर 350 हाईराइज बिल्डिंग्स पर बनाए गए रूफटॉप कमांड सेंटर से पैरामिलिट्री फोर्स के कमांडो गलियों से लेकर सड़कों तक की निगरानी कर रहे हैं. प्रत्येक हाईराइज बिल्डिंग पर 10 जवानों को तैनात किया गया है. रविवार को जी-20 सम्मेलन के तीसरे दिन भी नई दिल्ली जिले में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर सेना के अधिकारी भी नई दिल्ली व इसके आसपास के जिले में गश्त कर रहे हैं. वे जिले में लगाए गए पुलिस पिकेट व वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं. नई दिल्ली जिले में विभिन्न रूटों पर आने वाली सभी हाईराइज बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. उनके रूफटॉप पर सिर्फ सुरक्षाकर्मियों को जाने की इजाजत है. नई दिल्ली जिले और एनडीएमसी इलाके में कदम कदम पर पुलिस की तैनाती की गई है.

जी-20 के आयोजन के दौरान किसी भी तरह की बाधा न आए इसलिए दिल्ली पुलिस के लगभग पूरे स्टाफ को इसमें लगा दिया गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. इसकी कई स्तरों पर निगरानी की जा रही है. रविवार को जब कई राष्ट्रध्यक्ष राजघाट पहुंचे तो वहां भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात मिले. पूरे रूट को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :G20 Summit 2023: हुमायूं और सफदरजंग का मकबरा देखने पहुंचे विदेशी मेहमान, इतिहास से हुए रूबरू

वहीं, दिल्ली की सड़कें आज तीसरे दिन भी खाली है. सडकों पर इक्का दुक्का गाड़ियां चल रही है. चिराग दिल्ली से वसंत विहार की तरफ जाने वाले रास्ते पर इक्का दुक्का गाड़ियां चल रही है. छोटे-छोटे फुटओवर ब्रिज के ऊपर भी जवान तैनात किए गए हैं. हर तरफ सड़कों पर सुरक्षा के जवान तैनात है. इमरजेंसी में कागज दिखा कर इन इलाकों से जा सकते हैं. रिंग रोड से दिल्ली में प्रवेश पर बैन है.

ये भी पढ़ें :G20 शिखर सम्मेलन के कारण सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जगह-जगह बैरिकेड लगाकर जांच कर रही है पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details