नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अभी इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन पहलवानों की तरफ से कहा गया है कि वह इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे. इसके बाद से ही इंडिया गेट पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इसी के चलते पुलिस ने इंडिया गेट पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है. इस समय मौके पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है.
दरअसल, यह सुरक्षा जंतर-मंतर पर हुए बवाल के मद्देनजर बढ़ाई गई है. इससे पहले मंगलवार को पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने मेडल को गंगा में बहाने की बात कही थी, लेकिन ऐन वक्त पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था. टिकैत ने उनसे समय लेकर पांच दिन का समय मांगा है. अब पहलवानों की इंडिया गेट पर आने की संभावना देखकर यहां की सुरक्षा बढ़ाई है.