नई दिल्ली: राजधानी की जेलों में पाकिस्तानी एवं कश्मीर के रहने वाले लगभग 70 कैदी बंद हैं. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जेल में अन्य कैदियों से इनकी सुरक्षा जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. तिहाड़ जेल के डीजी अजय कश्यप ने बताया कि जेल में इन कैदियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम हैं. अधिकारी इसे लेकर खुद सतर्क हैं और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
पुलवामा हमला: तिहाड़ में बंद हैं 70 पाक-कश्मीरी कैदी, जेल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा - जेल में कैदी
नई दिल्ली: राजधानी की जेलों में पाकिस्तानी एवं कश्मीर के रहने वाले लगभग 70 कैदी बंद हैं. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जेल में अन्य कैदियों से इनकी सुरक्षा जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.
![पुलवामा हमला: तिहाड़ में बंद हैं 70 पाक-कश्मीरी कैदी, जेल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2516043-thumbnail-3x2-pulwama.jpg)
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की तीन जेलों तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल में कैदियों को रखा जाता है. इन जेलों में न केवल कश्मीरी बल्कि पाकिस्तानी कैदी भी बंद हैं. सूत्रों ने बताया फिलहाल जेल में लगभग 50 कश्मीरी जबकि लगभग 20 पाकिस्तानी कैदी बंद हैं. यह कैदी सीबीआई, एनआईए, स्पेशल सेल आदि जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. इनके खिलाफ आतंकी वारदातों में शामिल होने, भारत के खिलाफ साजिश रचने एवं फॉरनर एक्ट के मामले दर्ज हैं.
लोगों में भरे गुस्से ने बढ़ाई चिंता
जेल सूत्रों ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवानों ने अपनी जान गंवाई हैं. इसकी वजह से देशभर के लोगों में कश्मीरी एवं पाकिस्तानी लोगों के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है. जेल परिसर में भी कैदियों के बीच इस हमले को लेकर नाराजगी है, इसलिए इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह पाकिस्तानी एवं कश्मीरी कैदी को निशाना नहीं बनाएंगे. इसलिए इनकी सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम करने के बावजूद जेल के कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.