दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुरक्षा आयुक्त शैलेश पाठक ने दी गाजियाबाद मेट्रो लाइन को मंजूरी - gzb metro

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: बहुत जल्द गाजियाबाद वासियों को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. मेट्रो कॉरिडोर के सेफ्टी निरीक्षण के बाद सुरक्षा आयुक्त शैलेश पाठक ने इस रुट पर मेट्रो संचालन को मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी तक मेट्रो संचालन की तिथि की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बहुत जल्द इस कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन की तिथि की घोषणा की जाएगी.

गाजियाबाद मेट्रो लाइन को मंजूरी

By

Published : Feb 7, 2019, 6:30 AM IST

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षा आयुक्त शैलेश पाठक की अगुवाई में एक टीम गाजियाबाद के नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन तक सफर किया था और तमाम जरूरी इंतजाम का जायजा लिया था. सुरक्षा आयुक्त द्वारा कल किया गया निरीक्षण मेट्रो का आखिरी निरीक्षण था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 तारीख से पहले ही मेट्रो का उद्घाटन किया जा सकता है.


लाखों लोगों को होगा फायदा
दिलशाद गार्डन नए बस अड्डे मेट्रो के आरंभ हो जाने के बाद साहिबाबाद राज नगर एक्सटेंशन जैसे इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. अभी स्थानीय निवासी मेट्रो पकड़ने के लिए दिल्ली जाते हैं. लेकिन इस कॉरिडोर के चालू हो जाने के बाद उन्हें मेट्रो पकड़ने के लिए दिल्ली की तरफ नहीं जाना पड़ेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details