नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के एक बयान को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने उनके निवास पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके मद्देनजर लोधी रोड के ट्रैफिक को आम लोगों के लिए रोका गया है और किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है.
रमेश बिधूड़ी के निवास स्थान के पास पहुंचे AAP कार्यकर्ता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Delhi police at Ramesh Bidhuri residence
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के किसानों को लेकर दिए एक बयान को लेकर आज आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके निवास पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. उनके आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
हालांकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं जगह-जगह पर पुलिस बैरिकेड लगाए गए हैं. हालांकि पैदल चलकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यहां पर पहुंच गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें रमेश बिधूड़ी नए कृषि कानूनों के समर्थन में पदयात्रा कर रहे हैं. उसी दौरान उनके दिए एक बयान को लेकर आप नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया गया कि रमेश बिधूड़ी ने किसानों के लिए विवादित शब्द का इस्तेमाल किया है.