नई दिल्ली: पंजाबी गायक और पूर्व कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसे वाला की हत्या मामले की जांच कर रहे (Sidhu Moose Wala murder probe) दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय ने हत्याकांड का खुलासा करने वाले दिल्ली पुलिस के 12 अधिकारियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. स्पेशल सीपी एच.एस. धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मंजूरी दी गई है.
अभी कनाडा में है गोल्डी बरार : उल्लेखनीय है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. गोल्डी बरार इस समय कनाडा में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मूसे वाला के शरीर में 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी. ज्यादातर गोलियां मूसेवाला के शरीर के दाहिने हिस्से में लगी थीं. गोलियां किडनी, लिवर, फेफड़े और रीढ़ की हड्डी में भी लगी थीं. मौत का कारण हेमरेज शॉक बताया गया है. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के साथ-साथ कई अन्य अपराधी शामिल है.