नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए राजधानी में सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा घेरा बनना शुरू इस बार लाल किले पर लोगों की संख्या कम रहेगी. लेकिन सुरक्षा चक्र पहले से भी मजबूत होगा. लालकिले और आसपास के क्षेत्रों में 300 सीसीटीवी कैमरों के जरिये नजर रखी जायेगी.
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में इस बार पहले के मुकाबले कम लोग आएंगे. लेकिन सुरक्षा बंदोबस्त पहले से भी ज्यादा कड़े होंगे. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के अलावा सीआईएसएफ, एनएसजी, एसपीजी, विशेष कमांडो आदि सुरक्षा के अलग-अलग चक्र में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही आसपास के बाजार समारोह होने तक बंद रहेंगे. इस पूरे क्षेत्र को कार्यक्रम के संपन्न होने तक नो फ्लाइंग ज़ोन रखा जाता है. इसलिए यहां पर ड्रोन से लेकर हवाई जहाज तक के उड़ने पर रोक रहेगी.
300 सीसीटीवी कैमरों से होगी साइबर पेट्रोलिंग
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि लाल किले और इसके आसपास बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती के साथ ही 300 से ज्यादा जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके जरिये लालकिले और आसपास के क्षेत्र में साइबर पेट्रोलिंग की जाएगी. कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस टीम किसी भी जगह संदिग्ध व्यक्ति या सामान देखते ही तुरंत इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को देंगे. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि लाल किले के अलावा जिले के बाकी हिस्सों में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है. आतंक से निपटने के लिए कारगर सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर ने दिए यह निर्देश
हाल ही में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने को कहा है. सभी महत्वपूर्ण बाजार, ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक स्थल, बॉर्डर, सरकारी संस्थान आदि की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कहा गया है. किरायेदारों के सत्यापन, होटल-गेस्ट हाउस की जांच, साइबर कैफे की जांच, कार डीलर के रजिस्टरों की जांच आदि पर भी उन्होंने जोर देने के लिए कहा है. उनके निर्देश का पालन करने के लिए सभी जिला के डीसीपी काम कर रहे हैं.