दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पठानकोट में मिली धमकी के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट! बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन जैसे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और सर्च ऑपेरशन भी चलाया जा रहा है. अधिकारी यहां यात्रियों की गहनता से जांच करने के बाद रेलगाड़ियों की भी जांच कर रहे हैं.

पठानकोट में मिली धमकी के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में भी अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : May 27, 2019, 8:00 PM IST

Updated : May 27, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली:पंजाब के फिरोजपुर मंडल के तहत आने वाले पठानकोट और कैंट स्टेशन पर आतंकी हमले के इनपुट के बाद दिल्ली के भी सभी स्टेशनों पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. स्टेशनों पर आरपीएफ और आरपीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है. इसके अलावा यहां पर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

चल रहा सर्च ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारियों को अलर्ट भेजा गया है, जिसमें उक्त धमकी का भी जिक्र किया गया है. नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन जैसे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और सर्च ऑपेरशन भी चलाया जा रहा है. अधिकारी यहां यात्रियों की गहनता से जांच करने के बाद रेलगाड़ियों की भी जांच कर रहे हैं.

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

'बाकी दिनों की तरह हो रही जांच'
रेल अधिकारियों का दावा है कि दिल्ली में ऐसे किसी भी खतरे का इनपुट नहीं है. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए बाकी दिनों की तरह ही जांच की जा रही है. इससे अलग, चुनाव ड्यूटी से लौटने वाले अधिकारियों को भी स्टेशन सुरक्षा में ही लगाया जा रहा है.

हर यात्री की हो रही गहनता से जांच

बता दें कि सोमवार सुबह उत्तर रेलवे के अधीन आने वाले फिरोजपुर मंडल के 2 स्टेशनों को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. इसे देखते हुए फिरोजपुर मंडल के स्टेशनों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ये धमकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से बताई जा रही है.

Last Updated : May 27, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details