नई दिल्ली:पंजाब के फिरोजपुर मंडल के तहत आने वाले पठानकोट और कैंट स्टेशन पर आतंकी हमले के इनपुट के बाद दिल्ली के भी सभी स्टेशनों पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. स्टेशनों पर आरपीएफ और आरपीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है. इसके अलावा यहां पर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
चल रहा सर्च ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारियों को अलर्ट भेजा गया है, जिसमें उक्त धमकी का भी जिक्र किया गया है. नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन जैसे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और सर्च ऑपेरशन भी चलाया जा रहा है. अधिकारी यहां यात्रियों की गहनता से जांच करने के बाद रेलगाड़ियों की भी जांच कर रहे हैं.