नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खालिस्तानी संगठनों से जुड़े पोस्टर और वीडियो वायरल होने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खालिस्तान समर्थित स्लोगन दीवारों पर लिखने के आरोप में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, यह स्लीपर सेल दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आतंकी घटनाओं को वारदात देने की फिराक में घूम रहे हैं. हाल के दिनों में पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी समेत कई इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए गए थे और दीवारों पर नारे लिखे गए थे. सोशल मीडिया पर इस संबंध में वीडियो भी वायरल हुए थे. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी चल रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम 2020 और खालिस्तान के देश विरोधी स्लोगन लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ संदिग्धों की पहचान की है. 18-19 जनवरी की रात को 12.40 से लेकर 3.40 तक वेस्ट दिल्ली के इलाकों में कई जगह पर ग्राफिटी पेंट की गई थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें कोर्ट में पेश कर एक हफ्ते की रिमांड ली गयी है. मोटरसाईकिल और पेंट भी बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विक्रमजीत सिंह तिलक विहार का रहने वाला है. वह एयरोसिटी में होटल में ड्राइवर है और दूसरा आरोपी बलराम महिपालपुर का रहने वाला है. पेंट करने के बाद उनकी वीडियो और फोटो पुन्नू को भेजे गए. उसने इनको कुछ इंस्ट्रक्शन दिया था, उसके तहत इन्होंने काम किया. इनको 2-2 लाख रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक 2-2 हजार रुपए दिए गए. 26 जनवरी के पहले दिल्ली में लगे खालिस्तान समर्थन वाले पोस्टर को लेकर दिल्ली पुलिस ने हाल में ही FIR भी दर्ज की थी और फिलहाल जांच जारी है. दोनों को देश की राजधानी दिल्ली में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी. अब इस एंगल को लेकर भी दिल्ली पुलिस अपनी पड़ताल कर रही है.