दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 summit: दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू, 12 सितंबर तक चप्पे-चप्पे पर नजर - दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

Section 144 imposed in Delhi for 15 days: जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने एक पत्र जारी करते हुए दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ल: राजधानी दिल्ली में सितंबर में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. पूरी दिल्ली में पुलिस की तरफ से अब 15 दिनों तक धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मंगलवार को एक पत्र जारी करते हुए यह आदेश दिया है.

दरअसल, G20 शिखर सम्मेलन 8, 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाला है, जिसमें दुनिया के कई राष्ट्र अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर तमाम तैयारियां पिछले एक साल से लगातार की जा रही है. वहीं, सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी तमाम तरह की तैयारी की जा रही है. जगह-जगह से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सेवा के जवानों की भी तैनाती की गई है. साथ ही जी-20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली में 12 सितंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है.

दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू

बता दें, जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट्स बना लिए हैं. दिल्ली में तय रूट्स पर पाबंदियां 7 सितंबर की रात से शुरू हो जाएंगी. 7 सितंबर की रात से कमर्शियल व्हीकल की एंट्री नई दिल्ली इलाके में बंद रहेगी. हालांकि, जरूरी सामान को लाने-ले जाने पर कोई रोक नहीं होगी. इसी के साथ एनडीएमसी एरिया में बसें नहीं चलेंगी. अगर इन तीन में किसी को एयरपोर्ट जाना है तो मेट्रो का इस्तेमाल करना होगा. अगर अपनी गाड़ी से जाना है तो ज्यादा वक्त लेकर चलें, क्योंकि वीवीआइपी मूवमेंट की वजह से रोड ट्रैफिक कई बार बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें:

  1. G-20 Summit: द‍िल्‍ली में 3 द‍िन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन!, DMRC ने कही यह बड़ी बात
  2. G20 Summit के दौरान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो इस रूट मैप को जरूर पढ़ लें

ABOUT THE AUTHOR

...view details