नई दिल्ल: राजधानी दिल्ली में सितंबर में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. पूरी दिल्ली में पुलिस की तरफ से अब 15 दिनों तक धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मंगलवार को एक पत्र जारी करते हुए यह आदेश दिया है.
दरअसल, G20 शिखर सम्मेलन 8, 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाला है, जिसमें दुनिया के कई राष्ट्र अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर तमाम तैयारियां पिछले एक साल से लगातार की जा रही है. वहीं, सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी तमाम तरह की तैयारी की जा रही है. जगह-जगह से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सेवा के जवानों की भी तैनाती की गई है. साथ ही जी-20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली में 12 सितंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है.