नई दिल्ली:कोविड-19 को लेकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी है. पहले चरण के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि वैक्सीनेशन के लिए उम्मीद से कम लोग सामने आ रहे हैं.
हेल्थ केयर वर्कर आगे आकर लगवाएं वैक्सीन
इसको लेकर दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सचिव डॉ. गिरीश त्यागी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सबसे अहम भूमिका इस महामारी के दौरान हेल्थ केयर वर्कर्स की रही है. ऐसे में जिस चीज का हर कोई बेसब्री से और कई महीनों से इंतजार कर रहा था, वह अब हमारे पास है, तो जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए.
डॉ. गिरीश त्यागी ने बताया कि दो प्रकार की वैक्सीन इस वक्त हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई जा रही है. पहली सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और दूसरी भारतीय बायोटेक की कोवैक्सिन. इस दौरान देखने को मिल रहा है कि कहीं न कहीं वैक्सीन को लेकर लोगों में कुछ आशंकाएं हैं. कोवैक्सीन के डोज सरकार ने कम ही मंगाए हैं, पहले चरण के लिए सरकार ने कुल 1 करोड़ 65 लाख डोज खरीदे थे, जिसमें से 1 करोड़ 10 लाख कोविशिल्ड के और 55 लाख कोवैक्सिन के हैं.