दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डरें नहीं, वैक्सीन जरूर लगवाएं: डॉ गिरीश त्यागी - दिल्ली कोरोना महामारी हेल्थ केयर वर्कर की अहम भूमिका

दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सचिव और वरिष्ठ डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा कि कोरोना महामारी में सबसे अहम भूमिका हेल्थ केयर वर्कर्स की रही है. ऐसे में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया तो हेल्थ केयर वर्कर को ही सबसे पहले चुना गया है. इसके लिए हेल्थ केयर वर्करों को आगे आकर लोगों के लिए मिसाल बनना चाहिए.

Secretary of Delhi Medical Council aware about vaccination
वैक्सीन को लेकर हेल्थ केयर वर्कर को डरने की आवश्यकता नहीं

By

Published : Jan 21, 2021, 1:48 PM IST

नई दिल्ली:कोविड-19 को लेकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी है. पहले चरण के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि वैक्सीनेशन के लिए उम्मीद से कम लोग सामने आ रहे हैं.

हेल्थ केयर वर्कर आगे आकर लगवाएं वैक्सीन

इसको लेकर दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सचिव डॉ. गिरीश त्यागी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सबसे अहम भूमिका इस महामारी के दौरान हेल्थ केयर वर्कर्स की रही है. ऐसे में जिस चीज का हर कोई बेसब्री से और कई महीनों से इंतजार कर रहा था, वह अब हमारे पास है, तो जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए.

वैक्सीन को लेकर हेल्थ केयर वर्कर को डरने की आवश्यकता नहीं
कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों बराबर

डॉ. गिरीश त्यागी ने बताया कि दो प्रकार की वैक्सीन इस वक्त हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई जा रही है. पहली सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और दूसरी भारतीय बायोटेक की कोवैक्सिन. इस दौरान देखने को मिल रहा है कि कहीं न कहीं वैक्सीन को लेकर लोगों में कुछ आशंकाएं हैं. कोवैक्सीन के डोज सरकार ने कम ही मंगाए हैं, पहले चरण के लिए सरकार ने कुल 1 करोड़ 65 लाख डोज खरीदे थे, जिसमें से 1 करोड़ 10 लाख कोविशिल्ड के और 55 लाख कोवैक्सिन के हैं.

अधिकतर सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पतालों में भारतीय बायोटेक की कोवैक्सिन और दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड लगाई जा रही है. हालांकि दोनों वैक्सीन एक समान हैं. इसको लेकर किसी भी हेल्थ केयर वर्कर को डरने की आवश्यकता नहीं है.

जब हम इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, तब हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिरकार वैक्सीन कब आएगी. अब जो वैक्सीन आ चुकी है तो लोगों को आगे आकर यह वैक्सीन लगवानी चाहिए.

डॉ. गिरीश त्यागी, सचिव, दिल्ली मेडिकल काउंसिल

ये भी पढ़ें:-कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण: पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों को लगेगा टीका

वैक्सीन से कुछ मामूली एलर्जी और सिम्टम्स हो सकते हैं. लेकिन इसको लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है. इसीलिए यह पहले हेल्थ केयर वर्कर को लगाई जा रही है और जब सभी हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लग जाएगी, तभी फ्रंटलाइन वर्कर का नंबर आएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details