नई दिल्लीःदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) अपने कर्मचारियों के लिए 1 जून से 5 जून तक दूसरा कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने जा रहा है. बता दें कि यह शिविर विश्वविद्यालय के सभी 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के पहली खुराक लगवा चुके कर्मचारियों व उनकी पत्नी को 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दी जाएगी.
45 वर्ष के ऊपर के कर्मचारियों के लिए शिविर
बता दें कि यह टीकाकरण शिविर डॉ. एम.ए अंसारी स्वास्थ्य केंद्र (Dr. MA Ansari Health Center) और विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा संकाय के द्वारा जिला स्वास्थ्य सेवा दिल्ली सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर में वैक्सीन की पहली खुराक लगा चुके 45 वर्ष के ऊपर के कर्मचारी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर वैक्सीन लगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः-जामिया में इस तारीख को लगेगा कोविड-19 टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कैंप