नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला चाहिए और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करे क्या न करें. आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से दाखिला कैसे लेना है. आवेदन फॉर्म कहां जाकर जमा करना है. तो चलिए शुरू करते हैं. यदि आप दसवीं पास हैं और अब तक ग्यारहवीं में दाखिला नहीं ले पाए हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अभी भी दिल्ली के किसी भी सरकारी स्कूल में ऑनलाइन आवेदन कर दाखिला ले सकते हैं. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहे हैं आवेदन.
ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला के लिए शिक्षा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन (स्कूल) रीता शर्मा ने बताया कि ग्यारहवीं क्लास में दाखिला के लिए तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है. इच्छुक आवेदक 7 अगस्त से शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा निदेशालय के तहत स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का तीसरा चरण 7 अगस्त से शुरू हो रहा है.
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान सरकारी स्कूलों से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है. वह पंजीकरण के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. यदि किसी अन्य स्कूल में स्थानांतरण की आवश्यकता हो तो उन्हें आगे की सहायता के लिए अपने अंतिम बार उपस्थित स्कूल से संपर्क करना होगा. यह दाखिला उनके लिए है जो प्राइवेट, एनआईओएस से दसवीं पास की है या अन्य किसी बोर्ड से.
छात्र यह तिथि याद रखें
छात्र ग्यारहवीं क्लास में दाखिला के लिए 7 अगस्त से सुबह 11 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त शाम 5 बजे तक रहेगी. जिन छात्रों ने पंजीकरण कराया होगा उन्हें 25 अगस्त को स्कूल अलॉट किए जाएंगे. 26 अगस्त से 31 अगस्त तक दाखिला के लिए डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन होगा. ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.edudel.nic.in के होम पेज "सरकारी स्कूल प्रवेश" पर उपलब्ध है. आवेदक ऊपर बताए अनुसार अपना पंजीकरण करा सकता है. ऑनलाइन फॉर्म को सरल प्रारूप में डिजाइन किया गया है. इसे सामान्य स्मार्ट फोन से भी भरा जा सकता है. हालांकि, यदि किसी माता-पिता को इसे भरने में सहायता की आवश्यकता है, तो वह अपने निकटतम स्कूल में हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं. डेस्क अभिभावकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने और जमा करने में भी मदद करेगा.