दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सरकारी स्कूलों में 6वीं से 9वीं के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू - दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में चरणबद्ध तकरीके से एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. आज से दूसरे चरण के तहत 6वीं से 9वीं क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Second phase admission process started
दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jul 23, 2021, 11:26 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में चरणबद्ध तरीके से प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, आज से सरकारी स्कूलों में दूसरे चरण के तहत 6वीं से 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 23 जुलाई से 6 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक दूसरे चरण के तहत दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 23 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी. वहीं चयनित छात्रों की सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी. जिसकी लिस्ट स्कूल में नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी. चयनित छात्रों को एडमिशन के लिए 21 अगस्त से 31 अगस्त तक डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे.

ये भी पढ़ें: मजलिस पार्क से शिव विहार तक सीधे जाएगी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन

बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इच्छुक छात्र को शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर गवर्नमेंट स्कूल एडमिशन सेक्शन पर जाना होगा. इसके अलावा अगर कोई अभिभावक एडमिशन के लिए आवेदन करने में सक्षम नहीं है तो वह अपने नजदीकी सरकारी स्कूल में जाकर फॉर्म भरवा सकते हैं वहां पर हेल्पडेस्क बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों पर कर्ज लेकर बैंक से ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल और बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए. बता दें कि पहले चरण के तहत एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जून से 30 जून तक आयोजित की गई थी. वहीं 14 जुलाई को चयनित छात्रों की सूची जारी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details