नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में चरणबद्ध तरीके से प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, आज से सरकारी स्कूलों में दूसरे चरण के तहत 6वीं से 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 23 जुलाई से 6 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक दूसरे चरण के तहत दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 23 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी. वहीं चयनित छात्रों की सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी. जिसकी लिस्ट स्कूल में नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी. चयनित छात्रों को एडमिशन के लिए 21 अगस्त से 31 अगस्त तक डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे.
ये भी पढ़ें: मजलिस पार्क से शिव विहार तक सीधे जाएगी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन