दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Swiss Woman Murder Case: स्विस लेडी की हत्या मामले में दूसरा FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी के घर से मिले अवैध हथियार - आर्म्स एक्ट

आरोपी गुरप्रीत के घर से कुल चार पिस्तौल बरामद किया गया है, जिसमें एक देसी कट्टा और दो दर्जन से अधिक कारतूस मिले हैं। आरोपी के पास ये हथियार कहां से आए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों से यह पता चला है कि इस केस में आर्म्स एक्ट के तहत दूसरा FIR दर्ज किया गया है, कोर्ट के माध्यम से पुलिस आरोपी गुरप्रीत को पूछताछ के लिए लाएगी।Second FIR registered in Swiss ladys murder case, Swiss Woman Murder Case

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 12:35 PM IST

नई दिल्ली:स्विस महिला की हत्या मामले में आरोपी भले ही तिहाड़ जेल पहुंच गया हो, लेकिन पुलिस के कई अनसुलझे सवाल अभी भी हैं। जिसे सुलझाने के लिए पुलिस आरोपी को तिहाड़ से पूछताछ के लिए लायेगी। दरसल, छानबिन के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से अवैध हथियार मिले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दूसरा FIR दर्ज किया है।

पुलिस फिर तिहाड़ से लाएगी आरोपी को

स्विस लेडी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत के खिलाफ पहला FIR दर्ज किया था। वहीं, जांच के दौरान इस केस में एक नया खुलासा हुआ है। आरोपी गुरप्रीत के घर से कुल चार पिस्तौल बरामद किया गया है। जिसमें एक देसी कट्टा और दो दर्जन से अधिक कारतूस मिले हैं। आरोपी के पास ये हथियार कहां से आए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इस केस में आर्म्स एक्ट के तहत दूसरा FIR दर्ज किया गया है, कोर्ट के माध्यम से पुलिस आरोपी गुरप्रीत को पूछताछ के लिए लाएगी।

पैसों की लेन-देन में हत्या का शक:जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से लगभग 2 करोड़ कैश मिले थे, संभावना जताई जा रही है कि यह हवाला के पैसे हो सकते हैं। अब इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सबूत भी लगे हैं. सूत्रों ने बताया कि महिला पर आरोपी के कुछ पैसे बकाया थे और विभिन्न एटीएम से पैसे निकालने के उनके प्रयास तकनीकी कारणों से असफल रहे क्योंकि उनका बैंक खाता स्विट्जरलैंड में था।

ये है मामला:बता दें कि लगभग 30 साल की महिला क्षत-विक्षत शरीर 20 अक्टूबर को तिलक नगर में एक नगरपालिका स्कूल की दीवार के पास मिला था। उनके हाथ-पैर जंजीरों से बंधे हुए थे। रत्न व्यापारी गुरप्रीत को शव मिलने के एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस हिरासत समाप्त होने के बादउसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details