नई दिल्लीःश्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में आरोपी आफताब को गुरुवार को हुई पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए एक बार फिर से टीम शुक्रवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक लैब लेकर पहुंची. इससे पहले गुरुवार को घंटों चली पूछताछ के बाद कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका है, जिसके कारण उसे शुक्रवार को फिर से पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए लाया गया. माना जा रहा है कि इस पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लग सकते हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो आफताब फिल्मी स्टाइल में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
महाराष्ट्र में शुरू हुई प्रेम कहानी का खौफनाक अंत ने हर किसी को प्यार करने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री में आज भले ही हत्या के मामले में आरोपी आफताब आमीन पूनावाला दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन बावजूद इसके यह केस दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. दिल्ली पुलिस जहां एक ओर श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश कर रही है. वहीं दूसरी ओर आरोपी आफताब के लिए सबूत भी जुटाने में लगी है, लेकिन आफताब पूछताछ के दौरान पुलिस को घुमाने की कोशिश कर रहा है.
अब जब पॉलीग्राफी टेस्ट की बात है तो उसमें भी आफताब पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. शायद इसी का परिणाम है कि गुरुवार को कई घंटों की पूछताछ के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से आफताब को टीम FSL लेकर पहुंची है. इससे पहले गुरुवार को हुई पूछताछ के दौरान श्रद्धा और उसकी हत्या से जुड़े कई सवाल पूछे गए, लेकिन दिल्ली पुलिस के लिए आफताब से सच उगलवाना एक चुनौती की तरह बनता जा रहा है. आफताब एक शातिर अपराधी की तरह दिल्ली पुलिस को बरगला रहा है, या यूं कहें कि वो फिल्म स्टाइल की तरह दिल्ली पुलिस को कंफ्यूज्ड करने की कोशिश कर रहा है.