दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आफताब का Polygraph Test: फिल्मी स्टाइल में गुमराह कर रहा आरोपी, पुलिस के हाथ अभी तक खाली - Aftab reached forensic lab for polygraph test

दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में दूसरे दिन के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आरोपी आफताब को लेकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ऑफिस पहुंची है. गुरुवार को हल्का बुखार आ जाने के कारण उसका पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा रह गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:03 PM IST

नई दिल्लीःश्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में आरोपी आफताब को गुरुवार को हुई पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए एक बार फिर से टीम शुक्रवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक लैब लेकर पहुंची. इससे पहले गुरुवार को घंटों चली पूछताछ के बाद कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका है, जिसके कारण उसे शुक्रवार को फिर से पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए लाया गया. माना जा रहा है कि इस पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लग सकते हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो आफताब फिल्मी स्टाइल में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.

महाराष्ट्र में शुरू हुई प्रेम कहानी का खौफनाक अंत ने हर किसी को प्यार करने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री में आज भले ही हत्या के मामले में आरोपी आफताब आमीन पूनावाला दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन बावजूद इसके यह केस दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. दिल्ली पुलिस जहां एक ओर श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश कर रही है. वहीं दूसरी ओर आरोपी आफताब के लिए सबूत भी जुटाने में लगी है, लेकिन आफताब पूछताछ के दौरान पुलिस को घुमाने की कोशिश कर रहा है.

अब जब पॉलीग्राफी टेस्ट की बात है तो उसमें भी आफताब पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. शायद इसी का परिणाम है कि गुरुवार को कई घंटों की पूछताछ के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से आफताब को टीम FSL लेकर पहुंची है. इससे पहले गुरुवार को हुई पूछताछ के दौरान श्रद्धा और उसकी हत्या से जुड़े कई सवाल पूछे गए, लेकिन दिल्ली पुलिस के लिए आफताब से सच उगलवाना एक चुनौती की तरह बनता जा रहा है. आफताब एक शातिर अपराधी की तरह दिल्ली पुलिस को बरगला रहा है, या यूं कहें कि वो फिल्म स्टाइल की तरह दिल्ली पुलिस को कंफ्यूज्ड करने की कोशिश कर रहा है.

आफताब कभी भूलने का ड्रामा कर रहा है, तो कभी वो अपने बयान भी बदल रहा है, ताकि पुलिस को केस में उलझाए रखा जाए. पुलिस को जिन सवालों के साफ-साफ जवाब की जरूरत है, वहां आफताब गोल-गोल घुमा रहा है. गुरुवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सवालों की लंबी फेहरिस्त के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लग सका है. शायद इसी का परिणाम है कि उसे एक बार फिर से टीम पूछताछ के लिए FSL लेकर पहुंची. हालांकि FSL की निदेशक दीपा वर्मा ने गुरुवार को ही यह संकेत दे दिए थे कि उसे शुक्रवार को दोबारा बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Shraddha murder case: 8 घंटे तक चला आफताब का पॉलीग्राफ़ टेस्ट, आज भी जारी रहेगा पूछताछ का दौर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से इस मामले में लगातार आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है, ऐसे में अब दिल्ली पुलिस के सामने पॉलीग्राफी टेस्ट को एक बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इसी को लेकर संभावना जताई जा रही है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहें आरोपी आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट पर आकर टिकी हुई है. लिहाजा अभी भी पुलिस को ठोस सबूत की दरकरार है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details