नई दिल्ली:डीटीसी बसों में अब यात्रियों को सीट की उपलब्धता बिना चढ़े पता लग सकेगी. इसके लिए दिल्ली परिवहन निगम ने बस के कंडक्टरों को लाल और हरे बोर्ड देने का फैसला किया है. इनके चलते यात्री बसों के पहुंचते ही उनमें ये देखने के लिए नहीं भागेंगे कि सीट उपलब्ध होगी या नहीं होगी.
DTC बस में बिना चढ़े पता चलेगी सीट की उपलब्धता. 20 से ज्यादा यात्री नहीं हो सकते सवार
दरअसल, कोरोना में डीटीसी बसों में यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई है. बस में 20 यात्रियों से ज्यादा यात्री सवार नहीं हो सकते, जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई बार 20 सवारी पूरी होने के बावजूद बस स्टॉप पर खड़े यात्री बस के पीछे महज इसलिए भागते हैं कि वह यह जान सके कि बस में सीट उपलब्ध है या नहीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
दिल्ली परिवहन निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब बस के कंडक्टर साइड विंडो ग्लास के जरिए यह प्रदर्शित करेंगे. हरे बोर्ड पर लिखा होगा कि 'सीट उपलब्ध' है. वहीं लाल रोड पर 'सीट अनुपलब्ध' लिखा हुआ होगा. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा होगा और कुछ इस तरह होगा कि बस स्टॉप पर खड़े लोग इसे आसानी से पढ़ सके.
दिल्ली परिवहन निगम के इस कदम से डीटीसी बस स्टाफ के साथ साथ उन लोगों को भी सहूलियत मिलेगी जो बस स्टॉप पर खड़े होकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए बस का इंतजार करते हैं. कोरोना में सुरक्षा के चलते परिवहन निगम ने डीटीसी बसों में संख्या सीमित की है, जिसके चलते लोगों को कई बार परेशानी झेलनी पड़ती है.