नई दिल्ली/गाजियाबाद:शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने टैक्स डिपार्टमेंट और जोनल अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बौठक में नगर आयुक्त ने टैक्स कर वसूली को तेज करने की बात कही है. बैठक में सभी जोनल प्रभारियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. नगर आयुक्त ने सिटी जोन और विजयनगर जोन के जोनल प्रभारियों की टैक्स वसूली से संतुष्ट न होने पर दोनों सिग्नल प्रभारी को चेतावनी नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. सभी जोन से 15 दिवस में 31 दिसंबर तक लगभग 47 करोड़ की वसूली करने के लिए कहा गया है.
15 दिन में 47 करोड़ टैक्स वसूलेगा नगर निगम, टैक्स न जमा करने पर गाजियाबाद में सील होगी संपत्ति - नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक
house tax dues in ghaziabad नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने टैक्स विभाग को निर्देश दिया है कि 31 दिसंबर तक टैक्स डिपार्टमेंट निगम कोष में 47 करोड़ रुपये जमा कराए. बकायेदार यदि बकाया कर जमा नहीं करते तो उनकी संपत्ति की सीलिंग कराने का निर्देश टैक्स डिपार्टमेंट को नगर आयुक्त द्वारा दिया गया है.
Published : Dec 16, 2023, 11:29 AM IST
बैठक में सभी जोनों को वसूली का लक्ष्य दिया गया है. नगर आयुक्त ने महानगर की सभी जोन से 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 47 करोड़ रुपए की टैक्स वसूली करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. नगर आयुक्त ने हाउस टैक्स वसूली के साथ-साथ करेततर की वसूली बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं. 31 दिसंबर 2023 तक वसुंधरा जोन को 18 करोड़, मोहननगर जोन को 8 करोड़, कवि नगर जोन को 2 करोड़, सिटी जोन को 14 करोड़ और विजयनगर जोन को 5 करोड़ रुपए की हाउस टैक्स वसूली करने का निर्देश दिया गया है.
- यह भी पढ़ें-डीयू ईसी की बैठक में दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों को लेकर कुलपति ने गठित की कमेटी, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
टैक्स वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रविवार समेत सभी अवकाश दिवसों में भी कैंप का आयोजन करने की नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं. ऐसे मकान जो की टैक्स से छूटे हुए हैं. उन पर टैक्स निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया गया है. टारगेट फिक्स करते हुए संपत्तियों का रिवीजन करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम टैक्स के माध्यम से आय बढ़ाने पर फोकस कर रहा है.
TAGGED:
गाजियाबाद नगर निगम