नई दिल्ली:केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा में पास हुए सिटीजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ लोगों का विरोध लगातार जारी है. वहीं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर सिटिजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया और बिल की कॉपी को भी जलाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
'सरकार कर रही है टू नेशन थ्योरी को दोबारा लागू'
वहीं प्रदर्शन कर रहे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरफुद्दीन अहमद ने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के जरिए सरकार संविधान को नकार रही है. उन्होंने कहा कि संविधान को बनाने में काफी मेहनत लगी उसमें सभी जाति धर्म समुदाय के लोगों को बराबर का अधिकार दिया गया. साथ ही कहा कि सरकार टू नेशन थ्योरी को दोबारा लागू करने का प्रयास कर रही है. मौजूदा सरकार को जब दोबारा सत्ता मिल गई है तो वह टू नेशन थ्योरी को लागू करना चाह रहे हैं.