नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के चुनावों से पहले निगम में शासित भाजपा की सरकार द्वारा लगातार कई अहम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का दौर बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) अपने अंतर्गत आने वाली ओखला की जो लैंडफिल साइट (Landfill Site)है, उसे देश की तीसरी आधुनिक इंजीनियरिंग लैंडफिल साइट (Modern Engineering Landfill Site) बनाने जा रही है.
बता दें कि इस लैंडफिल साइट (Landfill Site)की तो अगले 18 महीने में पूरे तरीके से इसे तैयार कर लिया जाएगा. जिससे कि एक तरफ जहां एसडीएमसी (South Delhi Municipal Corporation)के अंतर्गत आने वाली ओखला लैंडफिल साइट पर कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी. तो वहीं कूड़े के पहाड़ की वजह से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोका जा सकेगा. साथ ही भूजल भी दूषित नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: दशकों से उठ रही नरेला बस टर्मिनल बनाने की मांग, परिवहन विभाग हर बार दे रहा अलग-अलग जवाब
हाल ही में कमिश्नर ज्ञानेश भारती (Commissioner Gyanesh Bharti) ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि उसके अनुसार आधुनिक इंजीनियरिंग लैंडफिल साइट (Modern Engineering Landfill Site) तेहखंड (Tehkhand) में तैयार की जाएगी. जो ओखला लैंडफिल साइट के पास ही होगा. इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) से एसडीएमसी को लगभग 27 एकड़ की जमीन पहले ही मिल चुकी है. जिसके बाद इस साइट पर कूड़े के पहाड़ को खत्म करने में सहायता मिलेगी. साथ ही एसडीएमसी द्वारा बनाई जा रही आधुनिक इंजीनियरिंग लैंडफिल साइट देश की तीसरी ऐसी लैंडफिल साइट होगी. बता दें कि पहले महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी इस तरह के लैंडफिल साइट स्थापित हो चुकी है और उसे सफलता भी मिली है. लेकिन दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में यह पहली लैंडफिल साइट होगी जो अपने आप में एक मिसाल हो सकती है.