दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: SDMC ने ड्रोन के जरिये महिपालपुर को कराया सैनिटाइज - ड्रोन से सैनिटाइजेशन

कोरोना वायरस की रफ्तार थामने के लिए दिल्ली सरकार बेहद सतर्क हो गई है. इसी सतर्कता का आपको उदाहरण दिल्ली के महिपालपुर इलाके में देखने को मिलेगा. यहां दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने ड्रोन के द्वारा पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया.

SDMC sanitized mahipalpur region through drone in delhi
ड्रोन के जरिये महिपालपुर सैनिटाइज

By

Published : Apr 8, 2020, 11:01 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण दिल्ली सरकार सख्त हो गई है. नगर निगम दिल्ली की अलग-अलग सोसायटी को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया को पूरा कर रहा है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने दिल्ली के महिपालपुर इलाके में ड्रोन के द्वारा पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया.

ड्रोन के जरिये महिपालपुर सैनिटाइज

ड्रोने ले जा सकता है 3 लीटर सैनिटाइजर

तस्वीरें आप देख सकते हैं. ये ड्रोन प्राइवेट कंपनी DNRS private limited द्वारा बनाया गया है. यह लगभग 3 लीटर सैनिटाइजर ले जाने में सक्षम है. उसके बाद ड्रोन आसमान में उड़ता है और सैनिटाइजर के फुहारे चारों तरफ बिल्डिंग पर फैला रहा है.

यह ड्रोन काफी हाईटेक है. लगभग 2 किलोमीटर इलाके को यह कवर कर सकता है. स्थानीय निगम पार्षद ने बताया महिपालपुर इलाके में कई सारे होटल है ,जहां पर विदेशी मेहमान हमेशा आते रहते हैं. लिहाजा यह एक अच्छा प्रयास है. इलाके में कोरोना जैसी बीमारी को एहतियातन पहले ही रोक दिया जाए तो ही बेहतर होगा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details