नई दिल्ली: दिल्ली में तो कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं. इससे द्वारका उपनगरी की सोसाइटी भी अछूती नहीं रही है. द्वारका की 450 सोसायटियों में से अधिकतर में कोविड के मामले सामने आ चुके हैं. इसी को लेकर अब SDMC ने भी बचाव के लिए पूरी ताकत लगा दी है. एक तरफ जहां जगह-जगह कैम्प लगाकर फ्री कोविड टेस्ट की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सोसायटी को चिन्हित कर SDMC की टीम सैनिटाइज करने में लगी है.
तस्वीरें द्वारका उपनगरी के सोसाइटी की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि SDMC कर्मी पीपीई किट पहनकर सोसायटी के एक-एक हिस्से को सैनिटाइज कर रहा है. सिर्फ सोसाइटी की बिल्डिंग को ही नहीं बल्कि लिफ़्ट एरिया, सीढ़ियों सहित पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज किया जा रहा है.
द्वारका में साउथ एमसीडी की टीम कर रही कोविड जांच और सैनिटाइजेशन - द्वारका में फ्री कोविड टेस्ट
द्वारका उपनगरी में अब तक लगभग 550 कोविड के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अभी 150 एक्टिव केसे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए SDMC द्वारा जगह-जगह कैम्प लगाकर लोगों का फ्री कोविड टेस्ट की जा रही है.
![द्वारका में साउथ एमसीडी की टीम कर रही कोविड जांच और सैनिटाइजेशन sdmc sanitization work in dwarka delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14233828-385-14233828-1642664702046.jpg)
पढ़ें-कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
बता दें कि द्वारका उपनगरी में अब तक लगभग 550 कोविड के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अभी 150 एक्टिव केसे हैं. स्थानीय निगम पार्षद ने बताया कि एसडीएमसी की चार टीमों को कोविड प्रभावित सोसायटी को सैनीटाईज करने के काम में लगाया गया है. जिस सोसाइटी से भी कोविड के केस मिलते हैं. उसके 24 से 48 घंटों के अंदर टीम वहां पहुंच कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर देती है.
SDMC के इंस्पेक्टर के ने बताया की उनकी टीम कोविड के मामलों को लेकर अलर्ट मोड़ पर हैं, और जहां से भी उनके पास इसकी जानकारी मिलती है, वहां पहुंच कर वो सैनिटाइजेशन सहित अन्य उपाय भी करते हैं, जिससे बाकी लोग सुरक्षित रहें.