नई दिल्ली:दीपावली के अवसर पर एसडीएमसी ने अपने क्षेत्र की जनता को तोहफा देते हुए म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी-3 की सिफारिशों के बाद बढ़ाए गए सभी करों कि दरों को पूरे तरीके से वापस ले लिया है. जिसका सीधे तौर पर फायदा एसडीएमसी की क्षेत्र में रहने वाले सभी को होगा. वहीं अब सामुदायिक भवन की बुकिंग करने वाले लोगों को बुकिंग कैंसिल करवाने पर बुकिंग एमाउंट रिफंड होने का रास्ता साफ हो गया है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का दिवाली से पहले का आखिरी हाउस था. जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थी. लेकिन विपक्ष के द्वारा किए गए हंगामे और कांग्रेस नेता के द्वारा सदन में जबरन फॉगिंग मशीन लाने को लेकर हुए हंगामे के चलते मेयर ने सदन को स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें:South MCD : वेस्ट जोन के अधिकारी धरने पर, बीजेपी पार्षद के पति द्वारा बदतमीजी का आरोप
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में दीपावली के त्योहार से पहले गुरुवार को एक दिन का महत्वपूर्ण हाउस बुलाया. जिसमें जनता से जुड़े जरूरी विषयों के ऊपर चर्चा होनी थी. हाउस की शुरुआत शोक संदेश के साथ हुई. जिसके बाद कई एजेंडा हाउस के अंदर पास किया गया. एसडीएमसी के हाउस के अंदर पास हुए प्रस्तावों के बाद जनता को दो बड़ी खुशखबरी दीपावली पर मिली है. जिसे तोहफे के रूप में भी देखा जा रहा है.
दरअसल एसडीएमसी के द्वारा साल 2019 और 2020 में म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी-3 के द्वारा सुझाए गए सुझावों के बाद बढ़ाए गए हाउस टैक्स और कमर्शियल टैक्स के साथ सभी प्रकार के करों की बढ़ी हुई दरों को निगम ने पूरी तरीके से रोलबैक कर लिया है. कोरोना में आर्थिक रूप से तंगी की मार झेल रही एसडीएमसी के क्षेत्र की जनता के लिए राहत भरा फैसला है. इससे सीधे रूप से बड़े स्तर पर न सिर्फ जनता को फायदा होगा बल्कि व्यापारियों को भी बड़े स्तर पर फायदा होगा और राहत मिलेगी. एसडीएमसी के द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव के बाद व्यावसायिक/औद्योगिक स्थानों के साथ टेलीकॉम टावर, मनोरंजन एवं विश्राम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के क्लबों, बैंक्वेट हॉल, शैक्षणिक संस्थान, अतिथि गृह, बरात घरों के मालिकों को करों कि बढ़ी हुई दरों के रोल बैक किए जाने के बाद राहत मिलेगी.