दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बैंकों में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, SDM ने की जनसहयोग की अपील - DELHI CORONA UPDATES

दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बैंकों में आने वाले ग्राहक एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इस मामले में ईटीवी भारत ने एसडीएम से बात की.

SDM appeals for public corporation corona in delhi
एसडीएम ने की जनसहयोग की अपील

By

Published : Oct 19, 2020, 8:08 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके लिए कहीं ना कहीं आम जनता ही जिम्मेदार है. बैंकों में काफी संख्या में भीड़ आती है. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं करते हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. ऐसा ही मामला पंजाब नेशनल बैंक में देखा गया. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

एसडीएम ने की जनसहयोग की अपील



क्या कहते हैं एसडीएम?


बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ईटीवी भारत ने एसडीएम कपिल चौधरी से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. साथ ही एसडीएम की मीटिंग बैंक अधिकारियों के साथ भी हो चुकी है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है. लेकिन देखा जा रहा है कि जनता पूरी तरीके से सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि जहां पर लोग सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उन लोगों का चालान किया जा रहा है.


गाइडलाइन का पालन करने की अपील

एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई एक दूसरे के करीब ना जाएं और सीनियर सिटीजन घरों से बाहर ना निकलें. हालांकि गाइडलाइन में भी कहा गया है कि सीनियर सिटीजन और बच्चे घर के बाहर ना निकलें और अगर आम जनता प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी तो करोना को हराया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details