दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्कूट सवार ने मणिपुर की युवती को कोरोना बोलते हुए उसके ऊपर थूंका, FIR दर्ज - कोरोना न्यूज

मुखर्जी नगर के विजय नगर इलाके में रविवार रात मणिपुर की रहने वाली एक युवती के साथ दुर्व्यवहार किया गया. स्कूटी सवार एक शख्स ने पहले युवती के ऊपर गुटखा थूक दिया और फिर कोरोना बोलकर भाग गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

throw-spit-at-manipuri-girl-and-said-corona-fir-register
मणिपुरी युवती

By

Published : Mar 23, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर के विजय नगर इलाके में रविवार रात मणिपुर की रहने वाली एक युवती के साथ दुर्व्यवहार किया गया. स्कूटी सवार एक शख्स ने पहले युवती के ऊपर गुटखा थूक दिया और फिर कोरोना बोला.

इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मणिपुर की रहने वाली युवती विजय नगर में किराए के मकान में रहती है.

आपत्तिजनक टिप्पणी भी की

रविवार रात को युवती पैदल अपने घर लौट रही थी. इस दौरान जब वह विजय नगर में पहुंची तो स्कूटी सवार एक शख्स उसके पास आया. उसने महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसके ऊपर गुटखा थूक दिया. उसके बाद कोरोना बोलकर स्कूटी सवार फरार हो गया. पीड़िता ने पूरे मामले कि शिकायत पुलिस से की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.

उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों में रोष
इस घटना को लेकर दिल्ली में रहने वाले उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगों में बेहद रोष है. युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई है. उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों के बीच यह तस्वीर पहुंची, इसके बाद उनकी तरफ से भी पुलिस को शिकायत दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि वह जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details