दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: साइंस के छात्रों का नहीं होगा प्रैक्टिकल, असाइनमेंट से होगा मूल्यांकन - डीयू के छात्रों का नहीं होगा प्रैक्टिकल

दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू होगी. डीयू में असाइनमेंट के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. उनकी उपस्थिति कम होने की वजह से उन्हें रोका नहीं जाएगा. साइंस स्ट्रीम के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी.

Science students in DU will not be evaluated through practical assignment
डीयू में असाइनमेंट से होगा छात्रों का मूल्यांकन

By

Published : Dec 2, 2020, 6:28 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 दिसंबर से तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा शुरू होगी. साइंस स्ट्रीम के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर डीयू से संबद्ध देशबंधु कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से ऑफलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा कराना संभव नहीं है. इसीलिए इस बार असाइनमेंट के जरिए ही छात्रों का मूल्यांकन किया जा रहा है.

डीयू में असाइनमेंट से होगा छात्रों का मूल्यांकन

असाइनमेंट के आधार पर होगा छात्रों का मूल्यांकन
देशबंधु कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि किसी भी छात्र को परीक्षा में उसकी हाजिरी कम नहीं होने की वजह से रोका नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले छात्रों का 25 नंबर का असाइनमेंट होता था. 25 नंबर प्रैक्टिकल परीक्षा का होता था, लेकिन फिलहाल स्थिति को देखते हुए 50 नंबर का असाइनमेंट होगा. देशबंधु कॉलेज में इसमें जिस तरह से पहले प्रैक्टिकल आयोजित किए जाते थे. उसी तरह एक शेड्यूल बनाया है जिसके तहत असाइनमेंट पूरा करने के लिए सभी छात्रों को निर्धारित 4 घंटे का समय दिया गया है. जिसमें एक घंटा प्रश्न पत्र डाउनलोड और अपलोड करने के लिए दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज में परीक्षा 23 नवंबर से शुरू हो गई है और इस परीक्षा को 5 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

छात्र ऑफलाइन भी जमा कर सकेंगे उत्तरपुस्तिका
उन्होंने कहा कि छात्रों को उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन ही अपलोड करनी होगी, लेकिन अगर किसी छात्र को किसी भी तरह की कोई परेशानी आएगी जैसे अगर किसी छात्र के पास अपलोड करने के लिए संसाधन नहीं है. उसे उत्तर पुस्तिका अपलोड करने के लिए कॉलेज में आने की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन अभी तक किसी भी छात्र ने इस तरह की इच्छा जाहिर नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details