नई दिल्ली:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने 9 नवंबर से पहले की तरह प्राइमरी स्कूलों को खोलने की घोषणा की है. साथ ही पूरी क्षमता के साथ सरकारी ऑफिस चलेंगे. सभी सरकारी कर्मचारियों को अब ऑफिस जाना होगा. फेज 4 का सभी प्रतिबंध को हटा दिया गया है. हालांकि, अभी भी फेज 3 के प्रतिबंध जारी रहेंगे. Bs3 पेट्रोल जो प्राइवेट गाड़ियां हैं, उन पर फेज 3 के तहत प्रतिबंध रहेगा, फेज 3 के तहत सभी प्रतिबंध रहेगा.
घोषणा से पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) के अंतिम चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने पर केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता पैनल के नए निर्देशों पर चर्चा की. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश को रद्द कर करने का निर्णय लिया गया है. अब सभी सरकारी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ चलेंगे. हालांकि, ग्रैप के एक से तीन चरण के प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे.
राय ने कहा कि कल से दिल्ली के अंदर प्रदूषण के अंदर काफी सुधार दिख रहा है. AQM के अंदर AQI 450 की जगह पर 350 पहुंच चुका है. साथ ही पराली जलाए जाने वाली घटनाएं भी कम हो रही है. आने वाले दिनों में क्या स्थिति रहती है, इस पर रिव्यू मीटिंग जारी रहेगी.उन्होंने कहा की ग्रेप 3 में लगाए हुए प्रतिबंध जारी रहेंगे.