नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान एक से 2 डिग्री के बीच बना हुआ है. साथ ही ठंडी हवाओं से सुबह और शाम दिल्ली के लोगों को जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फैसला रविवार को लिया गया. यानी सोमवार से दिल्ली में सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे.
इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग की प्राइवेट ब्रांच ने एक परिपत्र जारी किया है. इस परिपत्र के अनुसार, दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को ठंड को देखते हुए 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के इस फैसले से छात्रों के साथ अभिभावक भी खुश दिखाई दिए हैं. हालांकि, इस परिपत्र के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए भी स्कूल बंद रहेंगे.
दिल्ली में सभी प्राइवेट स्कूल रखने का आदेश ये भी पढ़ें :सर्दी में Kashmiri Noon Chai की डिमांड बढ़ी, जाने क्या है इसकी रेसिपी
दिल्ली की शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सरकारी स्कूलों में पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है. उसे और बढ़ा दिया गया है. सभी सरकारी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र घर पर रह रहे हैं और नौवीं से बारहवीं क्लास के छात्र रोजाना रेमिडियल क्लास के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान छात्रों के साथ शिक्षक भी रोजाना स्कूल पहुंच रहे हैं.
दिल्ली के कई निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को स्कूल जाने से राहत मिली थी. दिल्ली की ठंड को देखते हुए अभिभावक लगातार मांग कर रहे थे कि स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद रखा जाए. वहीं, अब दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट दोनों 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.
9वीं से 12वीं क्लास के रेमेडियल क्लासेस बंदःदिल्ली के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान चल रही 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए रेमेडियल क्लास सोमवार से नहीं ली जाएगी. दिल्ली में ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. आदेश में तत्काल प्रभाव से रेमेडियल क्लासेस को रद्द करने का निर्देश दिया है. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के संबंध में स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा सीबीएसई के शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें :एअर इंडिया फ्लाइट में बदसलूकी का मामला: टाटा संस के चेयरमैन ने कहा - हमारी प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए थी