दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज दिल्ली के कई स्कूल रहेंगे बंद, ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल है वजह

आज ट्रांसपोर्ट यूनियन हड़ताल पर रहेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली के कई स्कूलों ने सुरक्षा कारणों से स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.

दिल्ली में स्कूल बंद

By

Published : Sep 19, 2019, 4:02 AM IST

नई दिल्ली: बढ़े हुए जुर्माने और आरएफआईडी टैग नियम के विरोध में आज विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियन हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान होने वाले हुड़दंग को देखते हुए सुरक्षा कारणों से कई स्कूलों ने गुरुवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.

बता दें कि गुरुवार को दर्जनभर से ज्यादा टैक्सी ऑटो यूनियन दिल्ली में हड़ताल करने वाले हैं. जिसे ओला उबर ड्राइवर संघ द्वारा भी समर्थन प्राप्त है. साथ ही ऑटो यूनियन के सदस्यों का कहना है कि निजी स्कूल बस के ड्राइवर भी हड़ताल में शामिल रहेंगे.

'उग्र नहीं होगा प्रदर्शन'

इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से कई स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. तो वहीं कई स्कूलों ने गुरुवार को होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित किया है. हालांकि यूनियन के अध्यक्ष का साफ कहना है कि किसी प्रकार का उग्र प्रदर्शन नहीं होगा.

'जारी रहेगा विरोध'

सड़क पर किसी प्रकार का ऑटो, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, ओला-उबर का परिचालन नहीं किया जाएगा. जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक यूनियन इसी प्रकार से विरोध प्रदर्शन करता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details