नई दिल्ली/गाजियाबाद :इनदिनों दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड और कोहरे के चलते गाजियाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. बुधवार देर रात बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है. एक तरफ बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समय में परिवर्तन किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कई निजी स्कूलों में आदेश का पालन होता दिखाई नहीं दिया है.
गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा जारी किए गए आदेश में साफ कहा गया है कि अत्यधिक सर्दी और कोहरे को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में संचालित कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालय, आईसीएसई, सीबीएसई, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, समस्त बोर्ड के विद्यालयों का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक छात्र हित में परिवर्तित किया जाता है.