नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफल होने वाले छात्रों को 5 हजार रुपए और एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि घोषित की है. परीक्षा 3 दिसंबर (रविवार) 2023 को होगी.
इस परीक्षा के पीछे सरकार और शिक्षा विभाग का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना है. परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूल, निजी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां एक लिंक 7 अगस्त से खुलेगा, जो 9 सितंबर तक एक्टिव रहेगा. इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
60 फीसदी अंक होना अनिवार्य :मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा में शामिल होने के लिए नौवीं क्लास के छात्रों को सत्र 2022-2023 में कक्षा आठवीं में 60% अंक प्राप्त होने चाहिए. एससी/एसटी और दिव्यांग (विकलांगता) श्रेणी के छात्रों के लिए अंकों में 5% की छूट दी जाएगी.
परीक्षा पैटर्न: लिखित परीक्षा का पैटर्न होगा :परीक्षा का दो पैटर्न होगा. पहला पेपर मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) होगा. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 100 मिनट्स दिए जायेंगे. गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं है. दूसरा पेपर स्कूल स्तर पर एप्टीट्यूड टेस्ट होगा, जिसमे 100 सवाल पूछे जाएंगे.