दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए मौका, मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा में सफल होने पर मिलेंगे 5 हजार रुपए - 9th class students can get award

दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए एक बेहतरीन मौका है. 9वीं के छात्र मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा में हिस्सा लेकर 5 हजार रुपये और एक सर्टिफिकेट पा सकते हैं. इच्छुक छात्र www.edudel.nic.in पर अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 3:21 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफल होने वाले छात्रों को 5 हजार रुपए और एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि घोषित की है. परीक्षा 3 दिसंबर (रविवार) 2023 को होगी.

इस परीक्षा के पीछे सरकार और शिक्षा विभाग का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना है. परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूल, निजी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां एक लिंक 7 अगस्त से खुलेगा, जो 9 सितंबर तक एक्टिव रहेगा. इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

60 फीसदी अंक होना अनिवार्य :मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा में शामिल होने के लिए नौवीं क्लास के छात्रों को सत्र 2022-2023 में कक्षा आठवीं में 60% अंक प्राप्त होने चाहिए. एससी/एसटी और दिव्यांग (विकलांगता) श्रेणी के छात्रों के लिए अंकों में 5% की छूट दी जाएगी.

परीक्षा पैटर्न: लिखित परीक्षा का पैटर्न होगा :परीक्षा का दो पैटर्न होगा. पहला पेपर मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) होगा. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 100 मिनट्स दिए जायेंगे. गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं है. दूसरा पेपर स्कूल स्तर पर एप्टीट्यूड टेस्ट होगा, जिसमे 100 सवाल पूछे जाएंगे.

स्कूल प्रमुख करेंगे मदद :मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा के लिए स्कूल के एचओएस अपने स्वयं के स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर छात्रों का विवरण दर्ज कर सकते हैं. 9 सितंबर तक आवेदन किया जाएगा. इसके बाद विज्ञान शाखा विभाग रोल नंबर तैयार करेगा. उम्मीदवारों को 20 नवंबर 2023 तक परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए जाएंगे. एचओएस 02 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले छात्रों को एडमिट कार्ड देंगे.

ये भी पढ़ेंः

Protest Against School: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पेरेंट्स ने उठाई आवाज, प्रदर्शन कर काटा बवाल

Delhi Govt School tree planting: सरकारी स्कूलों में लगेंगे लाखों पौधे, जानिए क्या है सरकार का उद्देश्य

Last Updated : Aug 3, 2023, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details