नई दिल्ली: डीपीएस मथुरा रोड में 26 अप्रैल को बम होने की फर्जी सूचना मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल स्कूल के ही एक छात्र ने स्कूल की आधिकारिक मेल पर दी थी. दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले की निजामुद्दीन थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. बाद में मामले की जांच जिले के साइबर सेल को सौंपी गई थी. जांच में सामने आया है कि स्कूल का एक छात्र स्कूल से किसी बात को लेकर नाराज था. जिससे उसने स्कूल प्रशासन को परेशान करने के लिए 26 अप्रैल की सुबह मेल किया था कि स्कूल में बम लगा दिया गया है, जो सुबह 9:00 बजे बम फट जाएगा.
पुलिस जांच में सामने आया है कि मेल विदेश से नहीं आया था, बल्कि स्कूल के ही एक छात्र ने मेल किया था. पुलिस ने मेल आईडी को ट्रेस करते हुए आरोपी छात्र की पहचान की. पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि वह स्कूल प्रशासन से कुछ बातों को लेकर नाराज था, इसलिए उसने स्कूल प्रशासन को परेशान करने के लिए यह मेल किया था. आरोपी छात्र की काउंसलिंग की जा रही है. वही उसके अभिभावकों से भी कहा गया है कि वह उसे समझाएं, ताकि वह दोबारा ऐसा न करे.