दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fake Information of Bomb :स्कूली छात्र ने ईमेल के जरिए दी थी बम होने की फर्जी सूचना, सामने आई ये वजह - ईटीवी भारत दिल्ली

डीपीएस में 26 अप्रैल को बम होने की फर्जी सूचना मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. स्कूली छात्र ने ही अपने ही स्कूल में फर्जी बम होने सूचना मेल के जरिए दी थी, क्योंकि वह स्कूल की किसी बात से नाराज था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 12:20 PM IST

नई दिल्ली: डीपीएस मथुरा रोड में 26 अप्रैल को बम होने की फर्जी सूचना मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल स्कूल के ही एक छात्र ने स्कूल की आधिकारिक मेल पर दी थी. दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले की निजामुद्दीन थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. बाद में मामले की जांच जिले के साइबर सेल को सौंपी गई थी. जांच में सामने आया है कि स्कूल का एक छात्र स्कूल से किसी बात को लेकर नाराज था. जिससे उसने स्कूल प्रशासन को परेशान करने के लिए 26 अप्रैल की सुबह मेल किया था कि स्कूल में बम लगा दिया गया है, जो सुबह 9:00 बजे बम फट जाएगा.

पुलिस जांच में सामने आया है कि मेल विदेश से नहीं आया था, बल्कि स्कूल के ही एक छात्र ने मेल किया था. पुलिस ने मेल आईडी को ट्रेस करते हुए आरोपी छात्र की पहचान की. पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि वह स्कूल प्रशासन से कुछ बातों को लेकर नाराज था, इसलिए उसने स्कूल प्रशासन को परेशान करने के लिए यह मेल किया था. आरोपी छात्र की काउंसलिंग की जा रही है. वही उसके अभिभावकों से भी कहा गया है कि वह उसे समझाएं, ताकि वह दोबारा ऐसा न करे.

ये भी पढ़ें:Murder in Tihar Jail : तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को जिस वक्त स्कूल प्रशासन को स्कूल में बम लगाए जाने की सूचना मिली थी. उस वक्त स्कूल में करीब 4000 छात्र-छात्राएं मौजूद थे. बम मिलने की सूचना के बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया. जिससे छात्रों को काफी परेशानी हुई. अभिभावकों को भी फोन करके बुलाया गया कि अपने बच्चों को ले जाएं. बम की सूचना से अभिभावकों के होश उड़ गए थे. करीब 2 घंटे की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने इसे फर्जी सूचना करार दिया था और निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज किया था. बाद में मामले को साइबर थाना पुलिस को सौंप दिया गया था. साइबर थाना पुलिस ने जांच के बाद साफ कर दिया है कि स्कूल में बम की सूचना विदेश से नहीं आई थी बल्कि स्कूल के छात्र ने ही मेल किया था.

ये भी पढ़ें:Drain Cleaning In Delhi: नाले की सफाई के दौरान दीवार गिरने से रिक्शा चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details