नई दिल्ली: जी20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर किसी ने अपना योगदान दिया था. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी कई तरीके से योगदान दिया था और साज सज्जा में अहम भूमिका निभाई थी. जी-20 को लेकर राजधानी दिल्ली के सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था. इसमें दिल्ली वासियों ने भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए तमाम विभागों की तरफ से कई सारे प्रयास किए गए थे. इन सारे प्रयासों से दिल्ली जी20 सम्मेलन के लिए सज संवर कर तैयार हुई थी. दिल्ली को सुंदर बनाने में दिल्ली के कई अलग-अलग स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने भी योगदान दिए था.
साफ सफाई में योगदान के लिए सम्मान: स्कूल के बच्चों ने कई सारी पेंटिंग्स बनाई थी. कई जगहों पर जहां गंदगी थी वहां पर सफाई अभियान में भी बच्चों ने अपना सहयोग किया था. जी20 सम्मेलन में साफ सफाई में योगदान देने के लिए स्कूल के बच्चों को डिप्टी कमिश्नर ने सम्मानित किया. स्कूल के बच्चों कि इस मेहनत के लिए मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिणी जोन की डिप्टी कमिश्नर एंजेल भाटी चौहान ने शिरकत की.