दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 1 दिन की को-वैक्सीन, 3-4 दिन की कोविशिल्ड शेष: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में सिर्फ 1 दिन की को-वैक्सीन बची है. वहीं, कोविशिल्ड वैक्सीन तीन से चार दिन की बची है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन सप्लाई करे.

satyendar jain  said that only one day dose of co-vaccine in Delhi
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

By

Published : May 10, 2021, 12:10 PM IST

Updated : May 10, 2021, 2:06 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में बड़ी संख्या में 18 से 44 आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. लेकिन वैक्सीन की स्टोरेज दिल्ली में काफी कम है. बीते दिन ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं को निर्देश दे कि वे जल्द से जल्द दिल्ली को वैक्सीन की सप्लाई करें.

दिल्ली में 1 दिन की को-वैक्सीन



केंद्र ने सप्लाई को लेकर नहीं किया आश्वस्त

इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा है कि दिल्ली में वैक्सीन की भारी कमी है. को-वैक्सीन का मात्र 1 दिन का ही डोज बचा है, वहीं कोविशिल्ड के भी 3 से 4 दिन के डोज हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम केंद्र से लगातार सप्लाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सप्लाई को लेकर अभी तक कुछ भी आश्वस्त नहीं किया गया है.



ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ने की उम्मीद

ऑक्सीजन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम मान कर चल रहे थे कि ऑक्सीजन की सप्लाई ठीक होगी और इसमें बढ़ोतरी होगी. एक दिन 700 मीट्रिक टन से ज्यादा सप्लाई मिली भी, लेकिन फिर इसमें कम आ गई. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम मान कर चल रहे हैं कि केंद्र सरकार जरूर ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाएगी.

Last Updated : May 10, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details