दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्कैन करो क्यूआर कोड और टिकट पक्की! पैसेंजर को मिलेगा 5% बोनस

अनारक्षित टिकट लेने के लिए रेलवे ने दिल्ली मंडल के स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए हैं. इनकी मदद से स्टेशन के अंदर पहुंचकर भी टिकट लेना मुमकिन हो गया है.

स्कैन करो क्यूआर कोड और टिकट पक्की! पैसेंजर को मिलेगा 5% बोनस

By

Published : Apr 6, 2019, 4:30 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे के यूटीएस एप से अनारक्षित टिकट लेने की प्रक्रिया आसान हो गई है. इसके लिए रेलवे ने दिल्ली मंडल के स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए हैं. इनकी मदद से स्टेशन के अंदर पहुंचकर भी टिकट लेना मुमकिन हो गया है. जो अब तक लोकेशन सेटिंग्स के चलते मुमकिन नहीं हो पाता था.

स्कैन करो क्यूआर कोड और टिकट पक्की! पैसेंजर को मिलेगा 5% बोनस

दरअसल, रेलवे की यूटीएस ऐप की मदद से रेल यात्री अनारक्षित टिकट भी मोबाइल पर बुक कर सकते हैं. ये ऐप लोकेशन बेस्ड होती है जिसके चलते इससे बुक होने वाली टिकट के लिए स्टेशन, यहां तक कि ट्रैक से भी एक तय दूरी सुनिश्चित करनी होती है.

रेलवे ने लांच किया क्यूआर सिस्टम
यात्रियों की शिकायत रहती थी कि अक्सर स्टेशन के बाहर खड़े होकर टिकट बुक करने की कोशिश के बाद भी उन्हें लोकेशन संबंधित एरर आता है, जिससे उनका वक्त खराब होता है. इसी के चलते रेलवे ने अब दिल्ली के बड़े स्टेशनों पर क्यूआर सिस्टम लांच किया है.

पूरी तरह से सेफ है क्यूआर सिस्टम
एक रेल अधिकारी के मुताबिक क्यूआर कोड का सिस्टम यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाया गया है जो पूरी तरह सेफ है. इस कोड को यूटीएस एप से स्कैन करने पर यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचने के बाद भी टिकट बुक कर सकते हैं.

खास बात है कि स्कैनिंग के बाद इसमें सोर्स स्टेशन डालने की भी जरूरत नहीं पड़ती. इसके बाद यात्री को बस अपना गंतव्य चुनकर पेमेंट करनी होती है और उसकी टिकट पक्की हो जाती है.

पैसेंजर को मिलेगा 5% बोनस
बता दें कि यूटीएस ऐप की मदद से टिकट खरीदने पर पैसेंजर को 5% बोनस भी मिलता है. गिने चुने स्टेशनों के लिए सुविधा शुरू करने के बाद पिछले दिनों इस सेवा को सभी स्टेशनों के लिए लागू कर दिया गया था. हालांकि पेपरलेस टिकट निकलने के लिए यात्रियों की लोकशन संबंधित परेशानी की शिकायत बरकार थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details