नई दिल्ली: 1 अप्रैल को sc-st कल्याण संबंधी समिति की विशेष बैठक बुलाई गई थी. मीटिंग में sc-st दिल्ली विधानसभा की कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष विशेष रवि मुख्य रूप से मौजूद रहे. मीटिंग में निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस के छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही गई.
प्राइवेट स्कूल में एससी एसटी के, जो बच्चे पढ़ते हैं. उनमें से आठवीं तक के बच्चों को ही वर्तमान में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है. ऐसे में उन बच्चों को 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा दिए जाने का प्रावधान हो. इस बात की अध्यक्ष ने सरकार से सिफारिश की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया. बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि सरकारी एजेंसियों द्वारा जिन निजी स्कूलों को भूमि मिली है. वह पहले से ही बारहवीं तक के ईडब्ल्यूएस कोटे के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं.