दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Amritpal Singh Arrested:अमृतपाल के गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज ने पंजाब सरकार को दी बधाई - Amritpal Singh Arrested

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी नेता सौरभ भारद्वाज ने पंजाब सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत साहसिक कदम है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 11:11 AM IST

आम आदमी नेता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली:पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है. उन्होंने इस कार्रवाई के बाद पंजाब सरकार को बधाई दी है और कहा है कि यह बहुत साहसिक कदम है. धैर्य के साथ पंजाब पुलिस ने 36 दिनों तक उसका पीछा किया और फिर उसको गिरफ्तार किया है.

अब यह साफ हो गया है कि देशहित और देश के खिलाफ किसी भी हरकत को भगवंत मान सरकार और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लंबे समय से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने पंजाब पुलिस के सामने आज यानी रविवार को आत्मसमर्पण किया है. वहीं, इससे पहले उसकी पत्नी लंदन जाने की फिराक में थी. जिसे पंजाब पुलिस ने हवाई अड्ढे पर रोक लिया था.

ये भी पढ़ें:Amritpal Singh's Arrest Timeline : साजिश और कार्रवाई के पांच महीने, जानें कब क्या हुआ

बता दें कि अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर बीते 36 दिनों से पुलिस छापेमारी कर रही थी. इस दौरान उसके कई समर्थकों और साथियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से लगातार बच रहा था. उस तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही थी. रविवार सुबह जानकारी आई की पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं, अब पंजाब पुलिस वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को असम के डिब्रूगढ़ जेल के लिए रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें:Amritpal Arrested: अमृतपाल गिरफ्तार, असम के डिब्रूगढ़ जेल के लिए रवाना हुई पंजाब पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details