नई दिल्ली:पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है. उन्होंने इस कार्रवाई के बाद पंजाब सरकार को बधाई दी है और कहा है कि यह बहुत साहसिक कदम है. धैर्य के साथ पंजाब पुलिस ने 36 दिनों तक उसका पीछा किया और फिर उसको गिरफ्तार किया है.
अब यह साफ हो गया है कि देशहित और देश के खिलाफ किसी भी हरकत को भगवंत मान सरकार और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लंबे समय से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने पंजाब पुलिस के सामने आज यानी रविवार को आत्मसमर्पण किया है. वहीं, इससे पहले उसकी पत्नी लंदन जाने की फिराक में थी. जिसे पंजाब पुलिस ने हवाई अड्ढे पर रोक लिया था.