नई दिल्ली:राजधानी में आम आदमी और बीजेपी के बीच लगातार तकरार अब तेज होती हुई नजर आ रही है. होली के मौके पर आम आदमी पार्टी की तरफ से बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. इस दौरान आप नेता आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, बीजेपी षड्यंत्र के तहत तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की वहां हत्या कराने की साजिश रच रही है.
आप विधायक ने कहा कि, मनीष सिसोदिया को खतरनाक अपराधियों के साथ जेल नंबर एक में रखा गया है. कोर्ट ने आदेश दिया था कि मनीष सिसोदिया विपासना सेल में रहेंगे लेकिन इसके बावजूद उन्हें खतरनाक अपराधियों के साथ क्यों रखा गया है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री और भाजपा राजनीतिक तौर पर आप को नहीं हरा पाई तो हमारे नेताओं की हत्या का षड्यंत्र रच रही है. क्या दिल्ली और एमसीडी की हार का बदला प्रधानमंत्री इस तरह से लेंगे.
सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई. उन्होंने कहा कि, पता चला है कि उन्हें किसी षड्यंत्र के तहत तिहाड़ की एक नंबर जेल में रखा गया है. यहां पहली बार अंडर ट्रायल लोगों को जेल नहीं रखा जाता है क्योकिं पूरे देश के सबसे खतरनाक और पेशेवर अपराधियों को जेल नंबर एक में रखा जाता है. उनकी हिंसा की खबरें मीडिया में आती रहती हैं. इनमें से कई खतरनाक अपराधी मानसिक रूप से बीमार हैं, जो कि छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं. इन अपराधियों के ऊपर दर्जनों हत्या के मामले चल रहे हैं, इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनपर एक मुकदमा और चल जाए.