नई दिल्ली:भारत के ड्रग कंट्रोल जनरल ने सीरम इंस्टीच्यूट और भारत बायोटिक के कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. अब इन दोनों वैक्सीन का आपात इस्तेमाल हो सकता है. यानी स्पष्ट है कि अगले कुछ दिनों में भारत में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसी बीच इसपर सियासत भी जारी है. केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली वालों को फ्री वैक्सीन देने की घोषणा की है.
केंद्र पर साधा निशाना
वहीं, अब दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि जिन भी राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, वहां दिल्ली की तर्ज पर लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यह बयान दिया है. वहीं सौरभ ने देशभर के लिए फ्री वैक्सीन की घोषणा करके कदम पीछे खींचने को लेकर केंद्र को निशाने पर भी लिया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में तेज बारिश, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ सकती है ठंड