दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहां भी बनेगी AAP की सरकार, वहां दिल्ली की तर्ज पर देंगे फ्री वैक्सीन: सौरभ भारद्वाज - सौरभ भारद्वाज वैक्सीन वितरण

आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि जिन राज्यों में भी उसकी सरकार बनेगी, वहां दिल्ली की तर्ज पर फ्री कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यह बात कही है.

Saurabh Bhardwaj
सौरभ भारद्वाज

By

Published : Jan 3, 2021, 12:17 PM IST

नई दिल्ली:भारत के ड्रग कंट्रोल जनरल ने सीरम इंस्टीच्यूट और भारत बायोटिक के कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. अब इन दोनों वैक्सीन का आपात इस्तेमाल हो सकता है. यानी स्पष्ट है कि अगले कुछ दिनों में भारत में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसी बीच इसपर सियासत भी जारी है. केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली वालों को फ्री वैक्सीन देने की घोषणा की है.

केंद्र पर साधा निशाना

वहीं, अब दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि जिन भी राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, वहां दिल्ली की तर्ज पर लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यह बयान दिया है. वहीं सौरभ ने देशभर के लिए फ्री वैक्सीन की घोषणा करके कदम पीछे खींचने को लेकर केंद्र को निशाने पर भी लिया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में तेज बारिश, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ सकती है ठंड

'देशभर में दें फ्री वैक्सीन'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल मुझे खुशी हुई थी जब यह मैंने जाना कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर केंद्र सरकार भी लोगों को फ्री में वैक्सीन देगी. मुझे लगता था कि यह बहुत बड़ा कदम है. लेकिन पहले कहना कि फ्री में देंगे और फिर बाद में यह कहना कि अभी सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री में देंगे, यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि पूरे देश को फ्री में कोरोना की वैक्सीन दे.

'इन राज्यों में लड़ रहे चुनाव'

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर सब जगह फ्री वैक्सीन देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी जिस जिस राज्य में सरकार बनेगी, हम वहां फ्री में वैक्सीन देंगे. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं पार्टी गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव भी लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details