नई दिल्ली: दिल्ली सेवा बिल आने के बाद केजरीवाल सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच तकरार बढ़ गई है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एलजी बॉस हैं और जनता द्वारा चुने गए केजरीवाल उनके आदेश का पालना करेंगे. वहीं, इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि सौरभ भारद्वाज ने जो स्थिति बताई है वह कानून और संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी की कमी से बताई है. जहां तक एलजी की कार्यप्रणाली का सवाल है तो वह दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी की झगड़ालू और काम न करने वाली सरकार से बचाने के लिए अथक प्रयास करेंगे.
एलजी नहीं चला सकते सरकार: भारद्वाज ने कहा कि एलजी दिल्ली सरकार नहीं चला सकते हैं. यह कानून (दिल्ली सेवा अधिनियम) संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. कई बार ऐसा हुआ है कि देश की सरकार ने संविधान की मूल भावना के खिलाफ कानून पारित किया और सुप्रीम कोर्ट ने उसे पलट दिया. सुप्रीम कोर्ट में जब दिल्ली सेवा बिल आएगा तो कोर्ट इसे पलट देगा और संविधान लागू कर देगी. उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि सरकार जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से चलेगी. ऐसे में नियुक्त उपराज्यपाल सरकार नहीं चला सकते हैं.