नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में तकरार जारी है. यह तकरार 11 मई से ज्यादा बढ़ गई है. जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग के आदेश लेने के लिए पावर दी. लेकिन सप्ताह दिन के भीतर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने नया अध्यादेश लाकर दिल्ली का बॉस एलजी को बना दिया. इस घटनाक्रम में भाजपा ने आप पर आरोप लगाया कि विजिलेंस विभाग की फाइलों को गायब कर दिया गया. इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह झूठे बयान देने वाले भाजपा नेताओं पर मानहानि का केस दायर करेंगे.
AAP की छवि खराब करने की कोशिश:दिल्ली सरकार मेंमंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो आरोप भाजपा नेता लगा रहे हैं. वह गलत और झूठे हैं. 15 और 16 मई 2023 की रात को विशेष सचिव (सतर्कता) के कमरे की फाइलों को उनके वरिष्ठ सचिव (सतर्कता) द्वारा एक्सेस किया गया था. उन फाइलों को कभी भी दिल्ली सरकार के किसी मंत्री के साथ साझा नहीं किया गया. आज तक वही स्थिति बनी हुई है. फिर भी दिल्ली भाजपा के नेताओं ने आगे बढ़कर भ्रष्टाचार और फाइलों से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर चुनी हुई सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की. ऐसे में दिल्ली सरकार की तरफ से भाजपा के सभी नेताओं और अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा.