दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश है कि मनीष सिसोदिया को अपमानित किया जाए: सौरभ भारद्वाज - misbehavior with Sisodia

आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस मामले पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये भाजपा की सोची समझी साजिश है. इससे साबित हो गया है कि सीधा प्रधानमंत्री कार्यलय से निर्देश है कि मनीष सिसोदिया को अपमानित किया जाए.

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज

By

Published : May 23, 2023, 5:14 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, सिसोदिया को कोर्ट से जेल ले जाते हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी मनीष सिसोदिया के गिरेबान को पकड़ कर ले जा रहे हैं. यह जब वाक्या हुआ तब सिसोदिया पत्रकारों से बात करने की कोशिश कर रहे थे. इस पर आम आदमी पार्टी हमलावर है.

इस मामले पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज रॉउज एवेन्यू कोर्ट में न्यूनतम शिष्टाचार का त्याग करके एक पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश नज़र आई है. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट में जो हुआ, उससे साबित हुआ कि सीधा प्रधानमंत्री कार्यलय से निर्देश है कि मनीष सिसोदिया को अपमानित किया जाए. उनकी तस्वीरें ऐसे पब्लिश की जाए कि उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है. कोर्ट की जिम्मेदारी है कि न्याययिक हिरासत में आरोपी के साथ कोई गलत बर्ताव ना हो. ऐसा भी नहीं कि वो केस के बारे में कुछ ऐसा बोल रहे हों, तो उनको चुप रखना बेहद ज़रूरी हो.

इसे भी पढ़ें:Standing Committee Election: मेयर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, दोबारा नहीं होगा स्थायी समिति का चुनाव

सौरभ ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर खदेड़ते हुए ले गए, वो भी तब जब देश की सारी मीडिया थी. दिल्ली पुलिस का यह वक्तव्य कि ये मनीष सिसोदिया की सुरक्षा के लिए जरूरी था कि उन्हें गर्दन से पकड़ कर ले जाया जाए. जब हमारी कस्टडी में कोई होता है तो वो मीडिया से बात नहीं कर सकता. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाता है तो वह बड़े आराम से वहां मीडिया के पूछे गए सवालों का जवाब देता है. साथ में चल रहे पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं करते. सौरभ भारद्वाज ने यह सब बात साबित करने के लिए सुकेश चंद्रशेखर की कोर्ट में पेशी वाली कई वीडियो भी दिखाएं और कहा कि उसके साथ जब ऐसा व्यवहार तो मनीष सिसोदिया के साथ ऐसा क्यों किया?

इसे भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details