नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, सिसोदिया को कोर्ट से जेल ले जाते हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी मनीष सिसोदिया के गिरेबान को पकड़ कर ले जा रहे हैं. यह जब वाक्या हुआ तब सिसोदिया पत्रकारों से बात करने की कोशिश कर रहे थे. इस पर आम आदमी पार्टी हमलावर है.
इस मामले पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज रॉउज एवेन्यू कोर्ट में न्यूनतम शिष्टाचार का त्याग करके एक पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश नज़र आई है. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट में जो हुआ, उससे साबित हुआ कि सीधा प्रधानमंत्री कार्यलय से निर्देश है कि मनीष सिसोदिया को अपमानित किया जाए. उनकी तस्वीरें ऐसे पब्लिश की जाए कि उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है. कोर्ट की जिम्मेदारी है कि न्याययिक हिरासत में आरोपी के साथ कोई गलत बर्ताव ना हो. ऐसा भी नहीं कि वो केस के बारे में कुछ ऐसा बोल रहे हों, तो उनको चुप रखना बेहद ज़रूरी हो.