दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi LG vs AAP: सौरभ भारद्वाज का LG विनय सक्सेना पर हमला, बोले- दिल्ली में 16 हजार गेस्ट टीचर है जिंदा

सौरभ भारद्वाज ने एलजी विनय सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में 16 हजार गेस्ट टीचर जिंदा है, इसकी जांच हुई. जांच में पाया गया कि कोई भी घोस्ट टीचर नहीं है. उन्होंने कहा कि एलजी साहब आप भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि दिल्ली के उपराज्पाल हैं, आपकी जिम्मेदारी है कि आप दिल्ली के लोगों के लिए काम करें.

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज

By

Published : Mar 6, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने जोरदार निशाना साधा है. आप नेता ने कहा कि पिछले साल सितंबर 2022 में एलजी ने सभी अखबार टेलीविजन न्यूज चैनल पर एक खबर चलाई. खबर यह थी कि दिल्ली सरकार के जो सरकारी स्कूल हैं, उनमें गेस्ट टीचर की जगह घोस्ट टीचर पढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भ्रष्टाचार हो रहा है. जिसके बाद एलजी ने एक कमिटी बनाकर इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे. गत वर्ष अक्टूबर से लेकर ठीक पांच माह तक जांच चली. जांच में पाया गया कि दिल्ली में 16 हजार गेस्ट टीचर जिंदा है. सौरभ ने कहा कि सभी 16 हजार टीचर की जांच हुई. जांच में पाया गया कि कोई भी घोस्ट टीचर नहीं है और सभी गेस्ट टीचर की बायोमैट्रिक और ऑनलाइन अटेंडेंस हुए हैं. प्रिंसिपल और बच्चों ने भी वेरिफाई किया है कि शिक्षक उन्हें पढ़ा रहे हैं.

एलजी दिल्ली सरकार के काम को रोकना चाहती: सौरभ ने कहा कि गेस्ट टीचरों पर सवालिया निशान लगाकर गेस्ट टीचरों की परंपरा को एलजी खत्म करना चाहते हैं. एलजी को लगता है कि बिजली, ट्रांसपोर्ट, पीडब्ल्यूडी हर जगह भ्रष्टचार चल रहा है. क्या ऐसे कोई सरकार चल सकती है. एलजी दिल्ली सरकार के सारे काम रोकना चाहती है, यह गलत हो रहा है कि उन्हें नैतिकता दिखानी चाहिए. एलजी साहिब की पोस्ट राजनीतिक पोस्ट नहीं है, वह संविधान अनुसार दिल्ली के हेड हैं. ऐसे में एलजी एक रिलीज जारी करें और उसके माध्यम से बताए कि सारे आरोप झूठे पाए गए.

ये भी पढ़ें:Delhi liquor Scam: जेल में मनेगी सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक के लिए भेजे गए तिहाड़ जेल

दिल्ली में एक भी घोस्ट टीचर नहीं है: आतिशी-आप विधायक आतिशी ने कहा कि एलजी ने कहा था कि घोस्ट टीचर के नाम पर सैलरी ली जा रही है. शिक्षा विभाग की जो रिपोर्ट है उसने साबित कर दिया है कि एलजी झूठ बोल रहे थे. दिल्ली में एक भी घोस्ट टीचर नहीं है, 16 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं. शिक्षकों की अटेंडेंस वेरिफाई हुई है. यह सभी शिक्षक स्कूल जाते हैं और बच्चो को पढ़ाते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एलजी आप भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि दिल्ली के एलजी है, आपकी जिम्मेदारी है की आप दिल्ली के लोगों के लिए काम करें.

कोर्ट के फैसले का AAP नेता ने किया स्वागत:दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किल अभी कम नहीं हुई है. उन्हें कोर्ट में सुनवाई के बाद 20 मार्च तक तिहाड़ जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता ने एक के बाद एक कई आरोप सीबीआई पर लगाए. आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज सिसोदिया को तिहाड़ भेजा तो भाजपा वाले कहने लगे कि आम आदमी पार्टी को झटका लग गया. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज उनकी बेल पर सुनवाई नहीं थी. उन्होंने कहा कि आज दो चीजों में से एक पर फैसला होना था, या तो सीबीआई पूछताछ के लिए और समय मांगती या फिर जुडिशियर कस्टडी दी जाती.

सौरभ भारद्वाज ने कहा- सिसोदिया को है लिखने का शौक: तिहाड़ में जाने से पहले सिसोदिया ने पेन डायरी और भागवत गीता मांगी थी. इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया लिखना पसंद करते हैं उनकी पुस्तक शिक्षा को काफी लोग पसंद करते हैं. एक पेन और डायरी की डिमांड की थी. जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह, गांधी जी भी जेल में कुछ न कुछ लिखते रहते थे जब उन्हें जेल में डाला जाता था. वह भी कुछ न कुछ लिखेंगे.

सौरभ भारद्वाज का कांग्रेस पर निशाना

सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना:कांग्रेस ने दिल्ली में अपनी पार्टी कार्यालय के बाहर सत्येंद्र जैन और सिसोदिया के पोस्टर जारी कर दिए हैं. जिस पर लिखा है, जो भ्रष्टाचारी हैं वह देशद्रोही हैं. कांग्रेस के इस पोस्टर पर सौरभ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को याद दिलाना चाहता हूं राहुल, सोनिया गांधी को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो हम भी गली गली पोस्टर लगा सकते थे, लेकिन कांग्रेस के पास आज मौका था लेकिन संयम से काम नहीं किया. भारत जोड़ो यात्रा का नॉर्थ में रिजल्ट आ गया है, आप वहां चुनाव नहीं लड़ी, नहीं तो हम पर ही ठीकरा फोड़ा जाता है.

ये भी पढ़ें:Ashram Flyover Extension Inauguration : केजरीवाल बोले- CBI और ED का गलत इस्तेमाल कर रहा केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details