नई दिल्ली: शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते 9 महीनों से जेल में बंद सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज व आतिशी को जगह मिल सकती है. दिल्ली सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय से इन दोनों विधायकों के नाम उपराज्यपाल को भेज दिए गए हैं.
हालांकि, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को अभी राष्ट्रपति के यहां से मंजूरी नहीं मिली है, वहां से मंजूरी मिलते ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों को मंत्री बनाने पर सहमति प्रदान करेंगे. मंगलवार शाम को ही सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद से केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में नया चेहरा कौन होगा, इस पर चर्चाएं शुरू हो गई थी. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और दिलीप पांडे के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ये विधायक मुख्यमंत्री के खासे करीब माने जाते हैं. इसलिए इनको केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. यह चर्चाएं चल ही रही थी कि बुधवार सुबह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार की तरफ से ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज व कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी के बारे में मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए नाम उपराज्यपाल को भेज दिए गए हैं.