दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cabinet Reshuffle: केजरीवाल सरकार में सौरभ और आतिशी को मंत्री बनाने की तैयारी, दोनों के नाम LG को भेजे - मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन

सीएम अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफा के बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने दो नए मंत्री बनाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कार्यालय ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम एलजी को भेज दिया है.

delhi news
मंत्री बनेंगे सौरभ और आतिशी

By

Published : Mar 1, 2023, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते 9 महीनों से जेल में बंद सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज व आतिशी को जगह मिल सकती है. दिल्ली सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय से इन दोनों विधायकों के नाम उपराज्यपाल को भेज दिए गए हैं.

हालांकि, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को अभी राष्ट्रपति के यहां से मंजूरी नहीं मिली है, वहां से मंजूरी मिलते ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों को मंत्री बनाने पर सहमति प्रदान करेंगे. मंगलवार शाम को ही सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद से केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में नया चेहरा कौन होगा, इस पर चर्चाएं शुरू हो गई थी. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और दिलीप पांडे के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ये विधायक मुख्यमंत्री के खासे करीब माने जाते हैं. इसलिए इनको केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. यह चर्चाएं चल ही रही थी कि बुधवार सुबह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार की तरफ से ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज व कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी के बारे में मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए नाम उपराज्यपाल को भेज दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल को सिसोदिया की भावुक चिट्ठी, कहा- मैं या मेरा भगवान जानता है 8 साल ईमानदारी से किया काम

जानिए कौन है आतिशी और सौरभ भारद्वाज :कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी शुरुआत से ही मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर शिक्षा विभाग में अहम जिम्मेदारी निभाती आ रही हैं. दिल्ली के स्कूलों में कई योजनाएं, जो चल रही है चाहे वह हैप्पीनेस करिकुलम हो या फिर अन्य, उसे मूर्त रूप देने में आतिशी का बड़ा योगदान रहा है. इसलिए माना जा रहा है कि आतिशी को सिसोदिया की जगह शिक्षा मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं, पेशे से इंजीनियर रहे सौरभ भारद्वाज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं. सौरभ भारद्वाज लगातार तीन बार अपने विधानसभा से चुनाव जीतते आ रहे हैं. पार्टी में मुख्य प्रवक्ता की वे भूमिका में है. इसलिए इनके नाम पर सहमति करीब-करीब जता दी गई है.

ये भी पढ़ें :Sukesh CCTV Footage Leak: सुकेश ने जेल से वीडियो लीक होने पर उठाया सवाल, एलजी को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details