दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal cabinet reshuffle: आतिशी बोलीं- श्रीराम वनवास गए हैं, तब तक खड़ाऊं रखकर काम करूंगी

पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद गुरुवार को केजरीवाल सरकार में फेरबदल हो गया. सौरभ भारद्वाज और आतिशी को नया मंत्री बनाया गया है. दोनों नए मंत्रियों ने पूर्व के चल रहे कार्यों को पूरा करने की बात कही है. वहीं, CM अरविंद केजरीवाल ने दोनों को बधाई दी है.

dfd
dfd

By

Published : Mar 9, 2023, 8:28 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज को गुरुवार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्री बनने पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पदचिह्नों पर चलते हुए दिल्ली की जनता के लिए अच्छा काम करेंगे.

मंत्री आतिशी ने कहा कि जैसे भगवान श्रीराम को वनवास होने पर उनके छोटे भाई भरत ने उनकी खड़ाऊ को रखकर 14 साल तक शासन किया था. उसी तरह जब तक सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया झूठे मामलों से छूट कर बाहर नहीं आते हैं, तब तक हम उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार के शिक्षा-स्वास्थ्य और जल विभाग में बड़े फ्लैगशिप प्रोग्राम चल रहे हैं. हमारी कोशिश है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा काम हो.

मंत्री बनीं आतिशी की प्राथमिकताः कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में जेल में डाल दिया है. जब तक वह इन झूठे आरोपों से रिहा होकर बाहर नहीं आ जाते हैं, तब तक के लिए अरविंद केजरीवाल ने मुझे और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है. हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे. उनके वापस आने के बाद वही लोग शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य जिम्मेदारियों को आगे लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से कोशिश रही है कि दिल्ली की जनता का कोई भी काम नहीं रूकना चाहिए. बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल अरविंद केजरीवाल सरकार की प्राथमिकताएं रही हैं और इन प्राथमिकताओं को हम लोग भी आगे लेकर जाएंगे.

मंत्री बने सौरभ भारद्वाज की प्राथमिकताःकैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश में पिछले 75 सालों से जिस तरह के अच्छे काम स्वास्थ्य में सत्येंद्र जैन और शिक्षा में मनीष सिसोदिया ने किया है, वैसा काम किसी दूसरे मंत्री ने अब तक नहीं किया. मगर केंद्र सरकार ने साजिश कर इन दोनों मंत्रियों को जेल में डाला हुआ है. आज हमें उनकी जिम्मेदारियां दी गई हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वो जल्द से जल्द जेल से रिहा होकर वापस आएंगे और अपना काम संभालें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में यमुना को साफ और निर्मल बनाना तथा हर घर तक पानी पहुंचाना भी हमारे एजेंडे में है. पिछले कुछ महीने से जिस तरह से केंद्र सरकार हमले कर रही है और दिल्लीवालों के काम को धीमा करने की कोशिश की गई है, उन कामों को हम तेजी से करेंगे. एलजी कार्यालय में लंबित दिल्ली सरकार की फाइलों के संबंध में कहा कि हम लोग एलजी से निवेदन ही कर सकते हैं कि वो हमें और दिल्लीवालों को काम करने दें.

केंद्र सरकार दिल्ली के काम को रोकने की हर मुमकिन कोशिश करेगी. पिछली बार दिल्लीवालों में हमें दोबारा इसलिए मौका दिया क्योंकि वो लोग काम रोकते रहे और हम लोग काम करते रहे. जब-जब कोई सरकार काम रोकने की कोशिश करती है, तो जनता को भी यह बात समझ में आती है. इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हम लोग अच्छा काम करते हैं, तो दिल्ली की जनता का आशीर्वाद हमें अवश्य मिलेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हम पर बहुत हमलावर है. जिस तरीके के हमले आज केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के ऊपर कर रही है, उस तरीके के हमले किसी भी विपक्षी पार्टी के ऊपर कभी नहीं देखे गए और न कभी सुने गए.

Last Updated : Mar 9, 2023, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details