नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज को गुरुवार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्री बनने पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पदचिह्नों पर चलते हुए दिल्ली की जनता के लिए अच्छा काम करेंगे.
मंत्री आतिशी ने कहा कि जैसे भगवान श्रीराम को वनवास होने पर उनके छोटे भाई भरत ने उनकी खड़ाऊ को रखकर 14 साल तक शासन किया था. उसी तरह जब तक सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया झूठे मामलों से छूट कर बाहर नहीं आते हैं, तब तक हम उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार के शिक्षा-स्वास्थ्य और जल विभाग में बड़े फ्लैगशिप प्रोग्राम चल रहे हैं. हमारी कोशिश है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा काम हो.
मंत्री बनीं आतिशी की प्राथमिकताः कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में जेल में डाल दिया है. जब तक वह इन झूठे आरोपों से रिहा होकर बाहर नहीं आ जाते हैं, तब तक के लिए अरविंद केजरीवाल ने मुझे और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है. हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे. उनके वापस आने के बाद वही लोग शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य जिम्मेदारियों को आगे लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से कोशिश रही है कि दिल्ली की जनता का कोई भी काम नहीं रूकना चाहिए. बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल अरविंद केजरीवाल सरकार की प्राथमिकताएं रही हैं और इन प्राथमिकताओं को हम लोग भी आगे लेकर जाएंगे.